Lucknow, 30 अगस्त . उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से Saturday को सरस्वती बालिका विद्यालय, सूर्यकुंड गोरखपुर की 12 मेधावी छात्राओं ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्राओं को परिश्रम, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी. इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि समाज में सशक्त पहचान शिक्षा और कौशल विकास से ही बनती है.
इस दौरान छात्राओं ने बालिकाओं की उन्नति, कौशल विकास, नारी वंदन अधिनियम, राजनीति में युवाओं की भागीदारी, उच्च शिक्षा की बढ़ती फीस और सामाजिक कुरीतियों पर प्रश्न पूछे.
राज्यपाल ने हर प्रश्न का सहज उत्तर देते हुए कहा कि बेटियों और माताओं को सम्मान मिलेगा तो ही असली महिला सशक्तीकरण संभव होगा.
उन्होंने छात्राओं से दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आगे आने का आह्वान किया. इसके साथ ही राज्यपाल ने सरकार की छात्रवृत्ति, कम शुल्क पर शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और स्टार्टअप योजनाओं की जानकारी दी.
उन्होंने ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं का उदाहरण देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि Prime Minister के विकसित भारत लक्ष्य को पूरा करना युवाओं की जिम्मेदारी है. अगर सभी मिलकर आगे बढ़ें तो भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा.
मुलाकात के दौरान छात्राओं ने राज्यपाल को स्वयं निर्मित स्केच और भजन प्रस्तुति दी. राज्यपाल ने भी छात्राओं को राजभवन से प्रकाशित पुस्तकें भेंट कीं.
–
विकेटी/एबीएम
You may also like
`5` सालों में करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले
अभिनेत्री एकता कपूर की गणपति लंच पार्टी में उमड़ा सितारों का जमावड़ा
सारे` मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ हो जाएं सतर्क आप भी
गठिया` अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
प्लॉट पर अभी तक कब्जा नहीं, रोहतक के आवंटियों ने एचएसवीपी के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया