साहिबगंज, 25 मई . झारखंड के साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में बैरक के पास एक कांस्टेबल सुरजीत यादव का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया. उनके शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे और एक हाथ फ्रैक्चर था. इस आधार पर माना जा रहा है कि किसी रंजिश में उनकी हत्या की गई है. परिवार के लोगों ने भी ऐसी ही आशंका जताई है.
संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि रविवार को एक पुलिसकर्मी ने शव देखा तो वरीय अधिकारियों और जिरवाबाड़ी थाने को सूचना दी गई.
सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिस बैरक के पास शव मिला है, वहां पंकज यादव नामक कांस्टेबल अपने परिवार के साथ रहता है. पुलिस उसके परिवारजनों से भी पूछताछ कर रही है.
सुरजीत यादव की पत्नी का कहना है कि वह शनिवार की शाम एक साथी कांस्टेबल के साथ घर से निकले थे, लेकिन रात में नहीं लौटे. उन्हें सुबह पुलिस से उनकी मौत की सूचना मिली. सुरजीत यादव झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा के रहने वाले थे. वह 2011 से झारखंड पुलिस की नौकरी कर रहे थे.
वह पूर्व में सिविल जज के अंगरक्षक भी रह चुके थे और कुछ दिन पहले तक साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में पदस्थापित थे. उनका स्थानांतरण हाल में पुलिस लाइन किया गया था.
सुरजीत यादव ने शहर के आजाद नगर में जमीन खरीदकर हाल में मकान बनाया है. परिवार में पत्नी के अलावा बेटियां हैं. साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह फिलहाल अवकाश पर हैं. ऐसे में घटना की जानकारी मिलने पर गोड्डा के एसपी अनिमेष नैथानी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने पुलिसकर्मियों और सुरजीत यादव के परिवार से इसके बारे में जानकारी ली. जिरवाबाड़ी पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
अगर पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया तो हमारी सेना उसे तबाह कर देगी : मनोज सिन्हा
ब्लू ड्रम नहीं... बेड पर ही निकल गया तलवार, देवर के प्यार में पागल बीवी ने कर डाले दो टुकड़े
खाद वितरण के दौरान बीजेपी नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास, भागे-भागे पहुंचे SDM
पुंछ, राजौरी और रियासी के दूरदराज के इलाकों में चिकित्सा गश्ती कार्यक्रम चलाया
अशोक कौल ने बनी में पार्टी कैडर की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की