New Delhi, 31 अक्टूबर . शिवम दुबे जिस टी20 मैच में खेलेंगे, भारतीय टीम को जीत मिलनी निश्चित है. अब हम ऐसा नहीं कह पाएंगे. मेलबर्न में Friday को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही शिवम दुबे का टी20 मैचों में ‘अजेय’ रिकॉर्ड टूट गया.
शिवम दुबे ने 2019 से 2025 के बीच India के लिए 37 मैच खेले. इन सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली. इस दौरान India ने टी20 विश्व कप 2024 और एशिया कप 2025 का खिताब भी जीता. दुबे भारतीय टीम के लिए टी20 में लकी चार्म की तरह थे. उनका टीम में होना जीत की गारंटी था. 37 मैचों से चला आ रहा जीत का ये क्रम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में India की हार के साथ ही टूट गया. शिवम दुबे के साथ ही जसप्रीत बुमराह का भी 2021 से चला आ रहा लगातार 24 मैचों में जीत का क्रम टूटा है. दुबे के खेले 37 मैचों में India 34 मैच जीता है, 3 मैचों के परिणाम नहीं आए. वहीं बुमराह के 24 मैचों में 23 मैच भारतीय टीम जीती है, 1 मैच का परिणाम नहीं आया है.
व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो मेलबर्न टी20 में शिवम दुबे ने 2 गेंद पर 4 रन बनाए. वहीं बुमराह ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई. India की तरफ से सर्वाधिक 68 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए. हर्षित राणा 35 रन बनाकर दूसरे श्रेष्ठ स्कोरर रहे.
ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. कप्तान मिशेल मार्श ने 26 गेंद पर 46 रन बनाए. 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
–
पीएके/
You may also like
 - घाटशिला उपचुनाव में झामुमो को समर्थन देगी भाकपा माले
 - सीआईआई के सेफ्टी टॉक में तकनीक से सुरक्षित कार्य संस्कृति पर जोर
 - राज्य स्थापना दिवस को लेकर उपायुक्त ने दिया अधिकारियों को दिया निर्देश
 - झारखंड में पांच जेल अधीक्षकों की हुई पोस्टिंग, चंद्रशेखर प्रसाद सुमन बने हजारीबाग जेल के काराधीक्षक
 - छात्रों के हित को ध्यान में रखकर करें पुस्तक लेखन का कार्य: प्रबल सिपाहा




