जालौर, 13 अक्टूबर . Rajasthan के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद राम मेघवाल का नाम Sunday देर रात उस समय अनावश्यक रूप से सुर्खियों में आ गया, जब उनके काफिले के साथ हुई एक साधारण सी घटना को social media पर “हमले” के तौर पर प्रचारित कर दिया गया. हालांकि, जांच में पूरा मामला महज ओवरटेक को लेकर हुई एक मामूली कहासुनी का निकला.
घटना उस समय हुई जब मेघवाल, जो कांग्रेस के संगठनात्मक विस्तार के सिलसिले में जालौर दौरे पर हैं, पार्टी की बैठकों को संपन्न कर अपने होटल लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनके वाहन के चालक और एक अन्य कार में सवार युवकों के बीच ओवरटेक करने को लेकर बहस हो गई, जो कुछ ही देर में धक्का-मुक्की में बदल गई.
इस छोटी सी घटना की खबर कुछ ही समय में “पूर्व मंत्री पर हमला” के रूप में फैल गई, जिससे स्थानीय प्रशासन और Political हलकों में हड़कंप मच गया. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह केवल सड़क पर हुई एक आम कहासुनी थी, जिसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री ने जिला Police अधीक्षक को फोन किया, जिसके बाद Police ने संबंधित वाहन चालक को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया.
पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने से बात करते हुए कहा, “यह एक बहुत ही मामूली बात थी. परिवार के साथ लौटते समय रास्ते में ओवरटेक को लेकर थोड़ी तू-तू, मैं-मैं हो गई थी. इसे बड़ा रूप नहीं दिया जाना चाहिए.”
इस प्रकार, यह साफ है कि ओवरटेक को लेकर हुई एक सामान्य सड़क घटना को अफवाहों और गलत सूचना के कारण अनावश्यक रूप से बड़ा बना दिया गया, जबकि वास्तविकता में यह एक मामूली विवाद था जो कुछ ही समय में सुलझ गया.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
High Blood Sugar Warning :शरीर में दिखते हैं ये संकेत, तुरंत अपनाएँ कारगर उपाय
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे को पिता` ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के लिए EVM-VVPAT तैयार, NDA में सीट बंटवारे पर हुई सहमति
अगर आप फ्लैट खरीदने की सोच रहे है तो ,पहले जानिए वो एक्स्ट्रा चार्ज जो आपके बजट को बढ़ा सकते हैं