New Delhi, 12 अक्टूबर . Saturday की रात 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का आगाज Ahmedabad में हुआ, जहां सारे Bollywood सितारे एक ही छत के नीचे चमकते दिखे.
अवॉर्ड फंक्शन की रात कई सितारों को उनके अच्छे कामों के लिए सराहा गया. अनुपम खेर भी स्टाइलिश नजर आए और Bollywood की फेमस तिगड़ी को अपने हाथों से फिल्मफेयर अवार्ड दिया.
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्मफेयर को धन्यवाद देते हुए वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में काजोल स्टेज से बता रही हैं कि वह इस मंच पर आकर खुद को भाग्यशाली मानती हैं, क्योंकि उनके साथ उनके सबसे करीबी दोस्त मौजूद हैं. काजोल का इशारा शाहरुख खान, करण जौहर और अनुपम खेर की तरफ है. तीनों ने साथ में ‘दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में साथ काम किया था.
वीडियो को पोस्ट कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “सिनेमा की चमक का जश्न मनाने वाली एक शानदार शाम के लिए फिल्म फेयर का बहुत शुक्रिया. 90 के दशक की फेमस तिकड़ी करण जौहर, काजोल और शाहरुख खान को फिल्म फेयर देना मेरे लिए खुशी की बात है. मंच पर शेयर की गई प्यारी यादें और बातें दिल को छू लेने वाली थीं. 90 का दशक निश्चित रूप से सिनेमा के लिए प्यार, बंधन और एकजुटता का सबसे बेहतरीन दौर था!
बता दें कि शाहरुख खान को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. एक्टर ने इस अवॉर्ड को करण जौहर और काजोल के साथ शेयर किया, क्योंकि 90 के दशक में इस तिगड़ी ने साथ में सिनेमा पर कई खूबसूरत फिल्मों को पर्दे पर उतारा था, जिसमें ‘कुछ कुछ होता’ है, ‘कभी खुशी कभी गम’, और ‘माई नेम इज खान’ शामिल हैं.
बात अगर फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन की करें तो अभिषेक बच्चन को जहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला और उनकी मां और एक्ट्रेस जया बच्चन को सिने आइकन अवार्ड से नवाजा गया. इसके अलावा आलिया भट्ट को बेस्ट लीड एक्ट्रेस, राजकुमार राव को बेस्ट मेल एक्टर (क्रिटिक्स अवार्ड्स), छाया कदम को ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस, लक्ष्य को कोबेस्ट डेब्यू एक्टर, कार्तिक आर्यन को बेस्ट लीड मेल एक्टर, प्रतिभा रांटा को बेस्ट लीड एक्ट्रेस (क्रिटिक्स अवार्ड्स), और जीनत अमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन शानदार रहा क्योंकि फंक्शन में मीना कुमारी, दिलीप कुमार, और नूतन को याद कर ट्रिब्यूट दिया गया.
–
पीएस/एएस
You may also like
मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट बी-टू-बी इवेंट व प्रदर्शनी का शुभारंभ
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से` चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें
बीजापुर: पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 माओवादियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त
क्षत्रिय समाज का इतिहास बलिदान और राष्ट्र निर्माण की गाथाओं से भरा है : बृजभूषण शरण सिंह
वैलेंटिन वाचेरोट ने जीता शंघाई मास्टर्स 2025 का खिताब