ढाका, 11 नवंबर . बांग्लादेश की पूर्व Prime Minister शेख हसीना की अवामी लीग (एएल) ने ढाका लॉकडाउन का ऐलान किया है. Thursday को होने वाले संभावित बंद पर Police प्रशासन की कड़ी नजर है. यही वजह है कि सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है.
सिन्हुआ ने बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी के हवाले से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “Police और सुरक्षा बलों ने देश में गश्ती बढ़ा दी है. अब ज्यादा से ज्यादा गश्त कर रहे हैं और महत्वपूर्ण Governmentी इमारतों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.”
जहांगीर ने दावा किया कि एएल पार्टी के कार्यक्रम को लेकर अंतरिम Government को कोई डर नहीं है. वो भी तब जब उसकी गतिविधियों पर देश में बैन लगा दिया गया है. एक दिन पहले ही ढाका में Police ने अवामी लीग के 34 नेताओं को पकड़ा था.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण Thursday को शेख हसीना और उनके कई शीर्ष सहयोगियों के लिए फैसले की तारीख तय करने वाला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एएल समर्थकों ने Monday को बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन किए. ढाका के लोग डर गए क्योंकि सुबह उन्हें शहर के कुछ हिस्सों में बसों में आग लगाने और बम धमाकों की खबरें मिलीं.
इस बीच, ढाका मेट्रोपॉलिटन Police (डीएमपी) कमिश्नर शेख मोहम्मद सज्जात अली ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि Thursday को घबराने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा, “13 नवंबर को चिंता की कोई बात नहीं है. राजधानी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है.”
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार कमिश्नर ने यह बात Tuesday को मिंटो रोड पर डीएमपी मीडिया सेंटर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
उनसे पूछा गया कि क्या Thursday को संभावित हिंसा या तोड़फोड़ के बारे में कोई इंटेलिजेंस है, तो उन्होंने कहा, “एक-दो घटनाएं हुई हैं जिनमें मोटरसाइकिल से कॉकटेल फेंके गए और अपराधी जल्दी से भाग गए. कल, (Monday ) डेमरा में, हमने एक बस में आग लगाते हुए एक आदमी को रंगे हाथों पकड़ा. हमें उम्मीद है कि जो लोग मोटरसाइकिल से कॉकटेल फेंककर भागने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें भी हम पकड़ लेंगे.”
उन्होंने कहा, ” पहले भी, ढाका के लोगों ने ही तानाशाहों को गिराया था. वे इन तोड़फोड़ की हरकतों को भी रोकेंगे. डीएमपी, आर्मी, बीजीबी और दूसरी फोर्स मिलकर इसे रोकेंगी. मैं आपको यकीन दिलाता हूं – डरने की कोई बात नहीं है.”
उन्होंने कहा कि 13 नवंबर के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. Police, आरएबी, डीबी और बम निरोधक टीमों को राजधानी भर में महत्वपूर्ण जगहों और प्रवेश द्वारों पर तैनात किया जाएगा.
–
केआर/
You may also like

'मैं गांव में उस पुल से जाकर कहता हूं, देख मैं एक्टर बन...' कहकर रो दिए थे धर्मेंद्र, 6 साल पुराना वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर: बडगाम और नगरोटा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न

दूर हो रही रिश्तों में आई तल्खी...विदेश मंत्री जयशंकर जा रहे कनाडा, जानें क्या है एजेंडा

मिजोरम के डम्पा विधानसभा उपचुनाव में 82 प्रतिशत से अधिक मतदान

14 नवंबर को तेजस्वी यादव प्रवासी बिहारी बन जाएंगे: नीरज कुमार




