प्रयागराज, 19 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास लल्लू एंड सन्स टेंट हाउस में शनिवार को भीषण आग लग गई है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया है.
फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि लल्लू के गोदाम में आग लग गई है. तो वहां जितने भी टैंकर खड़े थे, सभी को रवाना किया गया है. आग की विकरालता को देखते हुए प्रयागराज में नैनी, हंडिया, सोरांव, प्रतापगढ़, कौशांबी समेत अगल-बगल के जिलों से फायर के टैंकर मंगाए गए हैं. डिफेंस के टैंकर भी मांगे गए हैं. आग बहुत ज्यादा है. इसको शील्ड लगाकर बुझाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि भयंकर आग के कारण इसको बुझाने दौरान भी कई लोग झुलस गए हैं. आग बुझाने का काम जारी है. गोदाम में लापरवाही देखी गई है, जहां ओवरफ्लो माल भरा था. कई सिलेंडर भी रखे थे, जो कि ब्लास्ट हुए हैं. इस कारण आग और बढ़ गई है. गोदाम में की गई लापरवाही के लिए बाद में कार्यवाही भी की जाएगी. फिलहाल आग बुझाई जा रही है. आग पर काबू पाने के लिए पानी की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
स्थानीय लोगों के अनुसार परेड ग्राउंड स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलती गई. आग का भयावह रूप देख इलाके में हड़कंप मच गया. ऊंची-ऊंची आग की लपटें और आसमान में धुएं के गुबार दिखाई दिए. कई दमकल आग बुझाने के काम में जुटी हैं. बांस-बल्लियों और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के चलते आग बुझाने के काम में दिक्कत आ रही है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. टेंट हाउस में लकड़ी और ज्वलनशील चीजें रखी होने की वजह से आग बढ़ती जा रही है. टैंकर द्वारा पानी लाया जा रहा है. जिससे आग में काबू पाया जा सके.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांवों मेंं लाइट घोटाले में ग्राम सचिव गिरफ्तार, चार बीडीपीओ पहले हो चुके हैं संस्पेड
बेटी की छाती पर पाखंडी का हाथ, तमाशा! देखते रहे माता-पिता, देखें वीडियो ⑅
फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान! ⑅
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 19 अप्रैल 2025 को इस रेट से बिके
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज