तेल अवीव, 4 नवंबर . इजरायल का आइन वेरेड आग की चपेट में है. कई इमारतें इसकी जद में आ गई हैं तो खेत भी धू-धू कर जल रहे हैं. आग का पता चलते ही मौके पर तुरंत फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीमों को भेजा गया. आग बुझाने के लिए फायरफाइटर्स प्लेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके के सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ये ग्रामीण इलाका मध्य इजरायल में स्थित है. द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार कानून Enforcement Directorate ने इसकी जानकारी दी. बताया गया कि इलाके को खाली करा दिया गया है. हालांकि तस्वीरें और वीडियो फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीम ने ऐसी पोस्ट की हैं जिसमें दूर से ही आग की लपटें उठती दिख रही हैं. चारों ओर धुंआ दिखाई दे रहा है.
तेज हवाओं के कारण आग इमारतों तक पहुंच रही है, इसलिए समुदाय के उत्तरी हिस्से के निवासी अपने घर खाली कर रहे हैं. किसी के घायल या झुलसने की खबर नहीं है.
फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने सेंट्रल इजरायल में बड़ी संख्या में टीमें भेजी हैं. शुरुआत में इलाके में आठ टीमों को भेजा गया था वहीं आग की भयावहता को देखते हुए 15 और फायरफाइटिंग टीमें और चार फायरफाइटिंग प्लेन भी मदद के लिए भेजे गए हैं. फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुताबिक और भी टीमें आएंगी.
वाईनेटन्यूज के अनुसार आग फैल रही है जिसके चलते Police ने अब इलाके के उत्तरी हिस्से से निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है.
वहीं, सड़क मार्ग पर भी आवागमन को लेकर पाबंदियां लागू की गईं है. कानून प्रवर्तन विभाग के मुताबिक Police ने ड्राइवरों को आग से दूर रखने के लिए रूट 553 को दोनों तरफ से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है.
–
केआर/
You may also like

भोपालः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मप्रः किसानों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी कृत संकल्पित

मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन

Kantara: Chapter 1 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




