धुले, 16 अगस्त . महाराष्ट्र में दही-हांडी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में धुले में उत्तर महाराष्ट्र की सबसे बड़ी दही-हांडी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने शिरकत की.
यह आयोजन ‘जय श्रीकृष्ण संस्कृति मंडल’ की ओर से आयोजित किया गया था.
मंत्री गिरीश महाजन ने कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव की दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे. चाहे पुणे हो, Mumbai हो, ठाणे हो या नासिक, हम सभी नगर निगमों पर निश्चित रूप से कब्जा करेंगे. इस बार भी सभी जिला परिषद, महानगर पालिकाएं और नगर पालिकाएं महायुति के तौर पर हम ही जीतेंगे.
गिरीश महाजन ने विश्वास जताया कि विपक्ष के कितने भी स्तर (थर) लग जाएं, लेकिन स्तर पर स्तर लगाकर यह दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे.
इससे पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंत्री गिरीश महाजन पर तंज कसते हुए कहा था कि आप प्रमोद महाजन नहीं, आप जामनेर के गिरीश महाजन हैं. इस पर मंत्री गिरीश महाजन ने संजय राउत को जवाब देते हुए कहा कि प्रमोद महाजन और मेरी बराबरी नहीं हो सकती. मैं संजय राउत की तरह सिर्फ मुंह से हवाबाजी नहीं करता. गिरीश महाजन की संजय राउत को सीधी चुनौती है कि वह उत्तर महाराष्ट्र में आकर दिखाएं और कोई एक महानगर पालिका जीतकर दिखाएं.
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हवा हवाई बातें नहीं करता, मैं काम के दम पर बोलता हूं. हर चुनाव के समय यह बयान आता है कि Mumbai अलग हो जाएगी, Mumbai गुजरात के कब्जे में चली जाएगी, लेकिन Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में काम चल रहा है.
–
एएसएच/
You may also like
Partition of India : नसीईआरटी के मॉड्यूल में बड़ा दावा, कांग्रेस और जिन्ना के कारण हुआ देश का बंटवारा
Woman Allege Rape By Son: 'मेरा बुर्का उतरवाया और…', दिल्ली की महिला ने बेटे पर लगाया दो बार रेप का आरोप
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं बहू सामनेˈ आई सारी बातें
Indian Politics : कर्नाटक में फिर मुख्यमंत्री बदलने की आहट विधायक के दावे से मची खलबली
भूतों का मेला: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा पर अद्भुत अनुष्ठान