Lucknow, 22 सितंबर . उत्तर प्रदेश एटीएस (एटीएस) ने गाजा युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर social media के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा किया है. इस फर्जीवाड़े में शामिल तीन आरोपियों को Maharashtra के भिवंडी से गिरफ्तार किया गया है.
यह गिरफ्तारी एक ऐसे समय में हुई है जब गाजा संकट को लेकर देश-विदेश में संवेदनशीलता बनी हुई है और आरोपी इसी भावना का दुरुपयोग कर लोगों से फर्जी मदद के नाम पर पैसे ऐंठ रहे थे.
एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग गाजा युद्ध पीड़ितों (खासकर बच्चों और महिलाओं) की सहायता के नाम पर social media जैसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप पर भावनात्मक अपील कर रहे हैं. ये लोग वीडियो और भावुक संदेशों के जरिए लोगों को झांसा देकर यूपीआई आईडी और बैंक खातों के जरिए फंड जुटा रहे थे.
इस क्राउड फंडिंग अभियान से इकट्ठा की गई करोड़ों रुपए की राशि वास्तव में पीड़ितों तक नहीं पहुंच रही थी, बल्कि आरोपी उस पैसे का इस्तेमाल अपनी अवैध गतिविधियों में कर रहे थे.
यूपी एटीएस ने इस मामले में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें मोहम्मद अयान, जैद नोटियार और अबू सूफियान के नाम शामिल हैं.
इन तीनों आरोपियों ने मिलकर social media पर फर्जी चैरिटी अभियान चलाया और यूपी समेत देश के कई हिस्सों से लाखों रुपए की रकम अपने निजी खातों में ट्रांसफर करवाई.
एटीएस ने इन आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच की जाएगी. बताया जा रहा है कि इनके खातों में करोड़ों रुपए का चंदा आया है. इस रकम का प्रयोग किन गतिविधियों में हुआ? क्या इसका कोई देशविरोधी उद्देश्य था? इस दिशा में जांच की जा रही है.
तीनों आरोपियों को 20 सितंबर को गैर-जमानती वारंट के तहत गिरफ्तार कर सीबीआई कोर्ट Mumbai में पेश किया गया. अब इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर Lucknow लाकर पूछताछ की जाएगी और कोर्ट से Police कस्टडी की मांग की जाएगी.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
Novak Djokovic ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है ये विश्व रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
शादी की रात क्या हुआ? शादी के कुछ ही घंटों बाद 75 साल के एक बुजुर्ग की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा
करूर भगदड़ के बाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य और राष्ट्रीय हाईवे पर रैलियों और रोड शो पर तत्काल लगाई रोक
महिला विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का खाता खोलने को बेताब श्रीलंकाई टीम
ये है देश का सबसे दुर्लभ धरोहर संग्रहालय, यहां दिखती है प्राचीन भारत की झलक