इंदौर, 13 अक्टूबर . मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन खण्डवा के सहयोग से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की पुण्य तिथि के अवसर पर आज Monday से दिवसीय राष्ट्रीय “किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह” का आयोजन किया जा रहा है. Police ग्राउण्ड खण्डवा में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन “ये शाम मस्तानी” गीत-संगीत संध्या का आयोजन होगा. कार्यक्रम के दूसरे दिन “अलंकरण समारोह” का आयोजन किया जाएगा.
संस्कृति संचालक एन.पी. नामदेव ने बताया कि महान गायक कलाकार किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्कृति विभाग परम्परा अनुसार यह आयोजन करता आया है. इस वर्ष यह आयोजन दो दिवसीय किया जा रहा है. पहले दिन यानी आज सायं 7 बजे से “ये शाम मस्तानी” गीत-संगीत संध्या के अंतर्गत किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी. समारोह में राकेश नागर, नुपुर कौशल, अनिल शर्मा, अजीत श्रीवास्तव – इंदौर एवं भीमराव अटकड़े, गौरव खरे, राजा शर्मा, रोशनी पहलवान, जितेन्द्र भांवरकर एवं तोरल बखशी गीतों की प्रस्तुति देंगे.
कार्यक्रम के दूसरे दिन 14 अक्टूबर को सायं 7 बजे से राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण का आयोजन होगा. इसमें सुविख्यात गीतकार प्रसून जोशी को गीत लेखन के लिए वर्ष – 2024 का राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से अलंकृत किया जायेगा. अलंकरण के बाद हेमंत कुमार म्यूजिकल ग्रुप मुम्बई द्वारा किशोर कुमार के गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी. दोनों ही दिन कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
You may also like
मेरे लिए बियर... मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली भी गजब हैं, भारत को हराने के बाद यूं ली मौज
बिहार विधानसभा चुनाव: जन सुराज ने दूसरी लिस्ट की जारी, 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल
Health Tips- क्या आप फैटी लिवर से परेशान हैं, तो पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स
50+ Happy Diwali Shayari in Hindi (2025): दिल छू लेने वाली दिवाली शायरी और शुभकामनाएं
Anta Assembly by-election: कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने दाखिल किया नामांकन