New Delhi, 13 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर गैंगरेप मामले को लेकर Chief Minister ममता बनर्जी के बयान पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने तीखा हमला बोला है. खंडेलवाल ने कहा कि ममता बनर्जी का बयान साबित करता है कि वह शासन चलाने में पूरी तरह विफल रही हैं.
उन्होंने कहा, “बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. ममता बनर्जी का अपने प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है, यही वजह है कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं.”
प्रवीण खंडेलवाल ने ममता बनर्जी के बयान को ‘बचकाना’ करार देते हुए कहा कि एक महिला Chief Minister को इस तरह का बयान शोभा नहीं देता. बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और टीएमसी के गुंडे आए दिन मारपीट करते हैं.
उन्होंने कहा, “बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है और ममता का बयान इस सच्चाई को उजागर करता है.”
कर्नाटक Government के मंत्री प्रियांक खड़गे द्वारा Chief Minister सिद्धारमैया को पत्र लिखकर Governmentी परिसरों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग पर भी प्रवीण खंडेलवाल ने कड़ा रुख अपनाया.
उन्होंने कहा, “जिसने भी आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, वह खुद खत्म हो गया. आरएसएस देश प्रेम से प्रेरित समाज सेवा करने वाला संगठन है, जो लोगों की मदद करता है. इस तरह के भ्रम फैलाने वालों को देश की जनता देख रही है उन्हें माफ नहीं करेगी. आरएसएस को खत्म करने की कोशिश करने वाले स्वयं अपना वजूद खो बैठते हैं.”
वहीं, बिहार में एनडीए गठबंधन के सहयोगियों को कम सीटें मिलने से उपजे असंतोष की खबरों पर प्रवीण खंडेलवाल ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. Union Minister जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की कथित नाराजगी पर उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मीडिया में भ्रम फैलाया जा रहा है. दोनों नेता खुश हैं और एनडीए के नेतृत्व में बिहार में नीतीश कुमार की Government बनेगी.”
उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की Government बनने का दावा करते हुए कहा कि गठबंधन में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है. हम बिहार में बड़ी जीत दर्ज करके Government बनाने जा रहे हैं.
–
एकेएस/एएस
You may also like
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
झारखंड पुलिस नियम कानून को ठेंगा दिखाकर कर रही काम: बाबूलाल
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश
आयुर्वेदिक उपाय से पेट की गैस से तुरंत राहत कैसे पाएं