Lucknow, 31 अक्टूबर . पूर्वी उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पहली नवंबर से धान खरीद शुरू होगी, जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. इस अवधि में Lucknow संभाग के उन्नाव, रायबरेली और Lucknow में भी धान खरीद होगी. वहीं पहली अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और Lucknow संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जनपदों में धान खरीद चल रही है.
डबल इंजन की Government ने इस वर्ष धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि भी की है. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (कॉमन) 2369 और (ग्रेड ए) 2389 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. वहीं, दो महीने में 2.17 लाख से अधिक किसानों ने योगी Government की नीतियों पर समर्थन जताते हुए बिक्री के लिए पंजीकरण भी करा लिया है.
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के संभागों में पहली नवंबर से धान खरीद शुरू होगी. यह खरीद पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, Kanpur, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर व प्रयागराज संभाग में होगी. इसके साथ ही Lucknow संभाग के Lucknow, रायबरेली व उन्नाव में भी पहली नवंबर से खरीद होगी, जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी.
धान बिक्री के लिए पहली सितंबर से पंजीकरण प्रारंभ हो गया था. 31 अक्टूबर (सुबह 11 बजे) तक 2,17,625 किसानों ने पंजीकरण करा लिया. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के 17 हजार से अधिक किसानों से एक महीने के भीतर 1.06 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद की जा चुकी है. योगी Government के निर्देश पर तेज गति से चल रहे कार्य की बदौलत 3920 क्रय केंद्र भी खुल गए हैं. धान बिक्री के लिए किसानों का पंजीकृत होना अनिवार्य है.
किसानों को खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट एफसीएसडॉटयूपीडॉटगॉवडॉटइन या मोबाइल ऐप यूपी किसान मित्रा पर पंजीकरण कराना होगा. खरीद पंजीकृत किसानों से ही होगी. खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक, किसान किसी भी सहायता या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 पर कॉल या अपने जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी व ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं. योगी Government ने 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान का निर्देश दिया है.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप अनंत सिंह पर, चुनावी रंजिश की क्या है कहानी?

धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ इसलिए पहुंचे अस्पताल, ICU में भर्ती एक्टर की सनी-बॉबी कर रहे देखभाल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मप्र में नवंबर की शुरुआत बारिश और ठंड के साथ, मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया

'प्राइवेट पार्ट की फोटो क्लिक करें, पीरियड्स आने का प्रूफ दें', हरियाणा के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में सफाईकर्मियों से मांगा सबूत




