दुबई, 5 अगस्त . आयरलैंड की युवा स्पिनर एमी मैग्वायर को गेंदबाजी एक्शन के सफल पुनर्मूल्यांकन के बाद, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है.
इस साल 10 जनवरी को राजकोट में भारत के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले वनडे के दौरान मैग्वायर के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था. इसके बाद 21 जनवरी को यूनाइटेड किंगडम के लॉफबोरो स्थित आईसीसी एक्रेडिटेड टेस्टिंग सेंटर में उनका गेंदबाजी मूल्यांकन किया गया. यहां पता चला कि एमी के गेंदबाजी एक्शन में एल्बो एक्सटेंशन आईसीसी के अवैध गेंदबाजी नियमों के तहत अनुमत 15 डिग्री के स्तर से अधिक है.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, “सुधारात्मक कार्य और पुनर्मूल्यांकन के बाद, आयरलैंड की स्पिनर एमी मैग्वायर का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी फिर से शुरू कर सकती हैं.”
आईसीसी की तरफ से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में मैग्वायर के नए गेंदबाजी एक्शन के स्वतंत्र मूल्यांकन से यह निष्कर्ष निकला कि कोहनी का विस्तार आईसीसी के अवैध गेंदबाजी नियमों के तहत अनुमत 15 डिग्री की सहनशीलता के स्तर के भीतर था.
क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस निदेशक ग्रीम वेस्ट ने कहा, “हम लॉफबोरो में एमी के परीक्षण के परिणामों से बहुत खुश हैं. एमी ने अपने एक्शन को नए सिरे से ढालने के लिए काफी मेहनत की है. इसका पूरा श्रेय जेम्स कैमरून-डॉव और पूरी सीनियर महिला टीम के सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों को जाता है, जिन्होंने पिछले छह महीनों में एमी को सपोर्ट किया. हम धीरे-धीरे एमी को सीनियर टीम के हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम में वापस शामिल करेंगे. हम एमी को अपना अंतरराष्ट्रीय करियर फिर से शुरू करते देखने के लिए उत्सुक हैं.”
एमी आयरलैंड की सलामी गेंदबाज जेन मैग्वायर की छोटी बहन हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन देकर पांच शिकार करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं.
बाएं हाथ की गेंदबाज एमी ने अब तक आयरलैंड की ओर से 11 वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं. वह दोनों फॉर्मेट में कुल 25 विकेट हासिल कर चुकी हैं.
आयरलैंड Wednesday से घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा.
–
आरएसजी
The post आयरिश स्पिनर एमी मैग्वायर को मिली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से गेंदबाजी की अनुमति appeared first on indias news.
You may also like
2024 में 26 लाख से अधिक लोगों को मिला टीबी रोधी उपचार: अनुप्रिया पटेल
'अपनी आंखों के सामने कई होटल बहते देखे', उत्तरकाशी में आई बड़ी तबाही की आंखों-देखी
छांगुर बाबा के करीबी नवीन रोहरा को ईडी ने चार दिन की हिरासत में लिया
भारत पर अगले 24 घंटे में टैरिफ में होगी भारी वृद्धि : डोनाल्ड ट्रंप
ˈरोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद