नई दिल्ली, 2 मई . आशीष और सौरभ रावत के दर्शनीय गोलों की मदद से बंग दर्शन एफसी ने उत्तराखंड फुटबाल क्लब को 2-1 से हरा कर डीएसए ए डिवीजन लीग के रोमांचक मैच में पूरे अंक झटक लिए l नेहरू स्टेडियम में खेले गए उतार-चढ़ाव वाले मैच में पराजित टीम का गोल जांगूनहाओ ने किया. मैच के सभी गोल आकर्षक रहे l
उधर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए सीनियर डिवीजन मुकाबले में शास्त्री एफसी ने भारतीय वायुसेना को 4-2 से परास्त किया l विजेता की जीत का आकर्षण एंडी जाखारी के दो गोल रहे l गोपी सिंह और वाशलांग दखार ने एक-एक गोल जमाए l वायुसेना के गोल सैमुअल वनलाल्पेका औऱ अमन खान ने किए l
युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय वायुसेना ने पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा, वायुसैनिकों की अनुभवहीनता भारी पड़ने लगी l खासकर, दूसरे हाफ में शास्त्री एफसी ने रफ्तार पकड़ी और बेहतरीन गोल जमा कर पूरे अंक झटक लिए l आमतौर पर पाला बदलने के बाद वायुसैनिकों के तेवर बदल जाते हैं लेकिन प्रतिद्वंद्वी फारवर्ड एंडी जाखारी, सेमन, गोपी और होकिप को रोक पाने में वायुसैनिक विफल रहे l उनके फारवर्ड भी आसान मौकों का फायदा नहीं उठा पाए.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद रोहित और विराट की किस्मत तय हो गई थी तय, गंभीर चाहते थे नए चेहरे...
शतावरी: औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटी के फायदे और सेवन विधि
नॉर्वे की टॉप-5 सस्ती यूनिवर्सिटीज, जहां कम फीस में कर सकते हैं पढ़ाई, देखें लिस्ट
भगवान शिव स्वयं करते हैं उनकी रक्षा, घर से भागे प्रेमी जोड़ों को मिलती है इस मंदिर में शरण
निमरत कौर का महाकुंभ दौरा: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते पर चर्चा