New Delhi, 23 सितंबर . दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि GST सुधारों के कारण दिल्लीवासियों में दीपावली से पहले ही उत्सव का माहौल है.
आजादपुर के शास्त्री मार्केट में व्यापारियों और आम जनता के बीच पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि नए GST सुधारों का लाभ सीधे लोगों की जेब तक पहुंच रहा है.
उन्होंने बताया कि पहले दवाओं, स्टेशनरी, कपड़ों और जूतों जैसी वस्तुओं पर 18 प्रतिशत GST लगता था, जो अब घटकर 5 प्रतिशत हो गया है. इससे लोगों की घरेलू बचत बढ़ रही है और खर्च कम हो रहे हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के इन सुधारों ने लोगों का दिल जीत लिया है. बाजारों में दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह साफ दिख रहा है. यह बचत की दिशा में एक बड़ा कदम है.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि GST में कमी से न केवल उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है, बल्कि छोटे व्यापारियों का कारोबार भी बढ़ रहा है. मेरा मानना है कि यह Government की जनहितकारी नीतियों का परिणाम है.
वहीं, बीजू जनता दल (बीजद) के राज्यसभा सांसद सुभाशीष खुंटिया ने GST सुधारों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता नवीन Patnaयक लंबे समय से GST दरों में कटौती की मांग करते रहे हैं, लेकिन Government ने इसे अब एक इवेंट के रूप में पेश किया है.
खुंटिया ने आशंका जताई कि इन सुधारों की आड़ में महंगाई बढ़ सकती है. उन्होंने कहा, “GST का सरलीकरण होना चाहिए, लेकिन Government ने इसे इतना जटिल कर दिया है कि आम व्यापारी नियमों को समझ नहीं पाते. इससे छोटे कारोबारियों को परेशानी हो रही है.”
खुंटिया ने Prime Minister मोदी पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की उनकी अपील पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “Prime Minister स्वदेशी की बात करते हैं, लेकिन खुद कई विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं. Government को जुमलेबाजी छोड़कर ठोस कदम उठाने चाहिए.”
उन्होंने बिहार चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि GST सुधार एक और चुनावी जुमला न बन जाए. खुंटिया ने यह भी चेतावनी दी कि Government को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि GST कटौती का लाभ वास्तव में उपभोक्ताओं तक पहुंचे, न कि इसका फायदा बड़े व्यापारी उठाएं.
–
एकेएस/एएस
You may also like
बुरी तरह घिरते जा रहे मोहसिन नकवी, अब तो शाहिद अफरीदी ने भी उठा दिए सवाल
IND vs WI 1st Test: पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम, केएल राहुल की पारी के बाद वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे
भारत की नई रणनीति बन सकती है अमेरिका के लिए परेशानी का सबब, रूस की जगह ईरान और वेनेजुएला के साथ कर रहा रिश्ते मजबूत
पाकिस्तान में सेना का बिजनेस साम्राज्य, ट्रंप और असीम मुनीर के बीच खनिजों की सीक्रेट डील का खुलासा
OYO Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े` थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी