आरा, 2 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को आरा शहर के मझौवा हवाई अड्डे मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान Prime Minister ने बिहार के विकास, युवाओं के रोजगार और प्रदेश में फैक्ट्रियों की स्थापना पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में बिहार को उद्योग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा.
Prime Minister के भाषण के दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. मैदान में युवाओं और महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. रैली समाप्त होने के बाद लोगों ने Prime Minister की बातों की सराहना करते हुए एनडीए की जीत का दावा किया.
स्थानीय निवासी राजवीर सोनी ने से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के भाषण से युवाओं में जोश और उत्साह आया है. अब पूरा बिहार एनडीए के साथ खड़ा है. लालू यादव के शासन में लोग भय में जीते थे, लेकिन आज हर कोई सुरक्षित महसूस करता है. महिलाएं भी बिना किसी डर के बाहर निकल रही हैं. निश्चित तौर पर एनडीए की Government बनेगी.
वहीं, कुमार मंगलम ने बताया कि Prime Minister जब भी बिहार आते हैं तो जनता के बीच नई ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को दोहराया और बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प दोहराया.
प्रियांशु श्रीवास्तव ने कहा कि Prime Minister मोदी के आरा आगमन से युवाओं में खुशी और उत्साह का माहौल है. उन्होंने अपने भाषण में आईटी हब, सड़कों के निर्माण और मेड इन इंडिया के तहत फैक्ट्रियों की स्थापना की बात कही है. इससे बिहार के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
प्रतीक ने कहा कि लालू राज में अपराधियों का बोलबाला था, लेकिन अब लोग विकास और शांति चाहते हैं. इस बार फिर एनडीए की Government बनेगी.
वहीं, विभु जैन ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में “11 सीटें महागठबंधन मुक्त” होने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जबरदस्त लहर है. Prime Minister मोदी ने सही कहा कि महागठबंधन अपराधियों की जनक रहा है. इस बार का नारा है – 2025 फिर से नीतीश.
–
एएसएच/
You may also like

Mumbai Rain Alert: मुंबई में 6 नवंबर तक होती रहेगी बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

गेंद और बल्ले से यूं ही नहीं छाई शेफाली वर्मा, खुद 'भगवान' का था हाथ, सचिन तेंदुलकर ने फूंक दी थी जान

दिल्ली की जहरीली हवा के सामने नहीं टिक पा रहे साधारण माश्क, एक्सपर्ट बोले N-95 कारगर लेकिन...

Sports News- 1 वनडे मैच खेलने के लिए विराट कोहली को मिलते हैं इतने लाख, जानिए पूरी डिटेल्स

शराबबंदी वाले बिहार में एक कॉल पर पहुंचती है दारू, विपक्ष पर हमले की कोशिश में MP के मंत्री ने अपनी सरकार कटघरे में खड़ी कर दी




