भुवनेश्वर, 19 अप्रैल . ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 9वीं बार बीजू जनता दल (बीजेडी) का अध्यक्ष चुना गया है. बीजेडी (एसआरओ) के राज्य रिटर्निंग ऑफिसर ने नवीन पटनायक को 9वीं बार निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.
दरअसल, गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राज्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप देब की मौजूदगी में नवीन पटनायक ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. शनिवार को भुवनेश्वर स्थित पार्टी मुख्यालय शंख भवन में नवीन पटनायक के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गई.
साल 1997 में बीजेडी के गठन के बाद से ही नवीन पटनायक पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. उन्हें ऐसे समय पर फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है, जब बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेडी को हार का सामना करना पड़ा. 24 साल में पहली बार बीजेडी विपक्ष की भूमिका निभा रही है.
बीजेडी विधायक अरुण साहू ने से बात करते हुए कहा, “हमारे नेता ने एक बार फिर पार्टी की कमान संभाली है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा के हितों की लगातार उपेक्षा के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया है. राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी और विकास परियोजनाओं को रोक दिया है और हमें लोगों के अधिकारों तथा आकांक्षाओं के लिए अपनी लड़ाई तेज करने को कहा है.”
साहू ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने से कहा, “हमारे नेता की ऊर्जा और संकल्प प्रेरणादायक हैं. उन्होंने हमसे भाजपा सरकार के अत्याचार के खिलाफ उठने और ओडिशा के भविष्य के लिए अथक प्रयास करने का आग्रह किया है.”
वहीं, राज्यसभा के पूर्व सांसद और बीजेडी के वरिष्ठ नेता अमर पटनायक ने से कहा, “वह हमेशा से ताकत का स्तंभ और प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. उनके नेतृत्व ने पार्टी में नई ऊर्जा भरी है. विपक्ष में रहते हुए भी हम ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए उसी समर्पण के साथ प्रतिबद्ध हैं.”
पार्टी प्रवक्ता संतृप्त मिश्रा ने भी नवीन पटनायक को बधाई दी. उन्होंने कहा, “सब लोग खुश हैं. पूरा ओडिशा उत्सव मना रहा है. मुझे यकीन है कि पार्टी और अधिक एकजुट और मजबूत होगी. हम अगले चुनाव में सत्ता में वापसी की उम्मीद करते हैं.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
तोता से लेकर सांप के बिल तक.. अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने ∘∘
किस्मत की लकीरें बदल देता है चांदी का छल्ला. भिखारी भी बन जाता है राजा.. जाने इसे पहनने के लाभ ∘∘
किस्मत चमका देंगे सूर्यदेव के ये उपाय, घर आएगा खूब पैसा, जीवनभर रहोगे सुखी‹ ∘∘
आज का वृषभ राशिफल, 21 अप्रैल 2025 : विरोधियों को करेंगे परास्त, भाइयों के सहयोग से मिलेगा लाभ
मुंबई में सितारों की झलक: ट्रिप्ती, माधुरी और रवीना की खास तस्वीरें