उदयपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News). उदयपुर शहर के भट्टियानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में इस वर्ष माता महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव रविवार, 14 सितम्बर को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा. माली जाति संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीलाल दशोत्तर ने बताया कि यह पर्व प्राचीन परंपरा और आस्था का प्रतीक है, जिसे हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
उत्सव का शुभारंभ सुबह 4 बजे पंचामृत स्नान और अभिषेक से होगा. इसके बाद माता महालक्ष्मी को सोने-चांदी के विशेष वेशभूषा और भव्य श्रृंगार से सजाया जाएगा. पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और विद्युत सज्जा से आकर्षक रूप दिया जाएगा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बनेगा.
सुबह 10 बजे से पांच जोड़ों की सहभागिता में यज्ञ-हवन शुरू होगा. शाम 4:30 बजे पूर्णाहुति के साथ यह अनुष्ठान संपन्न होगा. इसके बाद मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा, जिसमें भक्तजन बड़ी श्रद्धा से शामिल होंगे.
ट्रस्ट के ट्रस्टी जतिन माली ने बताया कि इस पर्व का मुख्य आकर्षण मध्यरात्रि 12 बजे की भव्य महाआरती होगी. महाआरती के बाद मंदिर में उपस्थित सभी भक्त माता महालक्ष्मी के दिव्य दर्शन करेंगे और महाप्रसाद प्राप्त करेंगे.
ट्रस्ट अध्यक्ष दशोत्तर ने सभी भक्तों से इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि सभी बिना किसी असुविधा के माता महालक्ष्मी के दरबार में दर्शन और आशीर्वाद पा सकें. यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ समर्पण और भक्तिभाव से परिपूर्ण एक सामाजिक उत्सव के रूप में भी मनाया जाएगा.
You may also like
अपराजिता के पुष्प : केवल 'मां' को ही नहीं भाता, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद गुणकारी
Apple का कमाल! 5.6mm मोटा iPhone 17 Air लॉन्च, जानें भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy S25 FE जानें क्या होगा खास
Pitru Paksha 2025: नहीं जा सकते हैं गया तो फिर इन जगहों पर भी कर सकते हैं अपने पूर्वजों का श्राद्ध
Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ बारिश न बिगाड़ दे टीम इंडिया का खेल, जानें कैसा रहेगा दुबई का मौसम, Video