गाजियाबाद, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में Wednesday को ‘आई लव योगी जी’ नाम के पोस्टर लगाए गए. इस पोस्टर में Chief Minister योगी आदित्यनाथ को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ बताया गया है. पोस्टर में आगे कहा गया है कि पूरे India ने ‘योगी मॉडल’ को बेमिसाल कर रखा है.
पोस्टर में सीएम योगी को ‘निर्भय’ बताते हुए कहा गया है कि उनके अंदर ऐसा जिगर है कि वो किसी से भी डरते नहीं हैं. उन्होंने अपने सख्त फैसलों से विपक्षियों को बेहाल कर रखा है. यह पोस्टर गाजियाबाद के कई फ्लाइओवर पर लगाए गए. पोस्टर में Chief Minister योगी आदित्यनाथ के अलावा हिंदू सेना के महामंत्री गगन दीप शर्मा और जिला सह कोषाध्यक्ष अंकुश पंडित की भी तस्वीर लगी हुई है. पूरे इलाके में यह पोस्टर चर्चा में है.
बता दें कि अभी हाल ही में देश के कई राज्यों में ‘आई लव मोहम्मद’ की शुरुआत की गई है, जिसका किसी ने विरोध किया, तो किसी ने समर्थन. वहीं, ‘आई लव मोहम्मद’ के जवाब में ‘आई लव महाकाल’ और ‘आई लव योगी जी’ जैसे पोस्टर लगाए.
‘आई लव मोहम्मद’ अभियान की शुरुआत सितंबर में उत्तर प्रदेश के Kanpur शहर से हुई. यह ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर हुआ. 4 सितंबर को, रावतपुर क्षेत्र के सैयद नगर में जफर वाली गली के प्रवेश द्वार पर मुस्लिम समुदाय ने सड़क को सजाया. यहां एक लाइटबोर्ड लगाया गया, जिस पर अंग्रेजी में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा था. यह नारा पैगंबर के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करने का प्रतीक था, जो समुदाय के लिए सामान्य धार्मिक उत्सव का हिस्सा था. हालांकि, यह नारा जल्द ही विवाद का केंद्र बन गया.
9 सितंबर को, लल्लापुरा Police थाने ने नौ नामित और 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ First Information Report दर्ज की. आरोप था कि उन्होंने सार्वजनिक सड़क पर बैनर लगाए, जो यातायात बाधित कर रहे थे.
Kanpur में पोस्टर्स हटाए जाने की खबर फैलते ही, पूरे देश में अभियान ने जोर पकड़ा. लोग social media पर प्रोफाइल फोटो बदलने लगे, स्टिकर्स लगाए और जुलूस निकाले. इत्तेहाद-ए-मिलात काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने भी इसे समर्थन दिया.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा