New Delhi, 15 अगस्त . इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से रहता है. एशेज 2025-26 की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही दोनों टीमों की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को झेलना उनके लिए मुश्किल होगा.
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्मिथ ने कहा, “मैंने भारत-इंग्लैंड के बीच हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज देखी है. लंबे समय बाद बेहतरीन टेस्ट सीरीज देखने को मिली. दोनों टीमों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला. इस समय इंग्लैंड की टीम अच्छी है. वे काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलना इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती होगी.”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “हमारी टीम में अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं, जो लंबे समय से खेल रहे हैं और सफल रहे हैं. इसलिए मैं गर्मियों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मुझे लगता है कि यह एक शानदार सीरीज होने वाली है. हमें दोनों तरफ से आक्रामक दर्शकों के सामने खेलना पसंद है. इसलिए यह सीरीज रोमांचक होने वाली है.”
स्मिथ ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की तारीफ करते हुए कहा, “पिछले दो साल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह बड़े स्कोर बना रहे हैं. लेकिन, मुझे उम्मीद है कि वह आगामी सीरीज में शतक नहीं बना पाएंगे.”
जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. वह 13,543 रन बना चुके हैं और सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड रखने वाले सचिन तेंदुलकर से 2,378 रन दूर हैं. टेस्ट में 39 शतक लगा चुके रूट ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.
स्मिथ ने कहा कि हमने पिछले चार साल में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां हमारे अनुकूल होंगी और हम इंग्लैंड पर भारी पड़ेंगे.
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर की ताकत हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 12 शतक लगाते हुए स्मिथ ने 3,417 रन बनाए हैं. वह 119 टेस्ट की 212 पारियों में 36 शतक और 43 अर्धशतक की मदद से 10,477 रन बना चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 239 है.
–
पीएके/एएस
You may also like
बस 5 काजू रोज रात को… 6 दिन मेंˈ जो होगा वो जानकर आप भी शुरू कर देंगे ये आदत
'वोट चोरी' के खिलाफ मुंबई महिला कांग्रेस ने मशाल जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन!
हरी मिर्च : भोजन का बढ़ाए स्वाद तो डायबिटीज के मरीजों की खास दोस्त
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'थामा': क्या है इस हॉरर-कॉमेडी का राज?
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर केˈ पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन