Patna, 25 अक्टूबर . Union Minister जीतन राम मांझी ने Saturday को तेजस्वी यादव पर बिहार के हर घर में एक Governmentी नौकरी देने के उनके चुनावी वादे को लेकर तीखा हमला बोला और इसे “अव्यावहारिक” और “भ्रामक” बताया.
मांझी ने Saturday शाम Patna में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये लोग जो मन में आ रहा है, वो वादा कर रहे हैं, लेकिन ऐसी बातें व्यावहारिक रूप से संभव नहीं हैं. बिहार की जनता सब जानती है.
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि अगर बिहार में उनकी Government बनती है, तो हर घर के एक सदस्य को Governmentी नौकरी मिलेगी.
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जीविका दीदियों, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को स्थायी किया जाएगा और उनका वेतन 30,000 रुपए प्रति माह और अन्य भत्तों के लिए 2,000 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे.
मांझी ने आगे कहा कि 2005 से पहले, जब तेजस्वी की मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव सत्ता में थे, बिहार में कोई खास प्रगति नहीं हुई थी. भय और आतंक का माहौल था. जब उनके माता-पिता ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया, तो अब उनका बेटा क्या करेगा?”
Union Minister ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता पहले ही अपना मन बना चुकी है और 14 नवंबर को एनडीए Government की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी कर रही है.
इस दौरान जब Union Minister से राजद एमएलसी कारी सोहैब के उस बयान को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने राजद के सत्ता में आने पर सभी बिल फाड़ने की बात कही थी, तो उन्होंने कहा कि हम यह भी कह सकते हैं कि अगर हमारी Government आई, तो हम चांद को धरती पर उतार लाएंगे, लेकिन क्या यह संभव है? नहीं. महागठबंधन के नेता भी इसी तरह के अवास्तविक दावे कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव के इस आरोप पर कि बिहार को दो Gujaratी चला रहे हैं, मांझी ने इसे एक भ्रम करार दिया. मांझी ने कहा, “नीतीश कुमार बिहार चला रहे हैं. उनसे ज्यादा काबिल Chief Minister कोई नहीं है. उन्होंने दो दशकों तक बेहतरीन शासन दिया है, बिजली, सड़क और कानून-व्यवस्था में सुधार किया है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

अब यूपी के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली में नहीं भटकना होगा : सीएम योगी

Tejashwi Yadav On Waqf Amendment Act: तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकार बनने पर वक्फ संशोधन कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कही, जानिए क्या ऐसा करना उनके लिए संभव?

विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी जारी रखी, यूएस डील से सेंटीमेंट को मिलेगा बूस्ट

अनूपपुर: भाजपा नेता के हमलावार गिरफ्तार, दोनाें अराेपितो को छत्तीसगढ़ से लाया गया कोतमा

बिहारी अब सम्मान-स्वाभिमान-समृद्धि का प्रतीक.. डिप्टी CM विजय सिन्हा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू




