Mumbai , 28 सितंबर . मशहूर Actress गौहर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. Sunday को उन्होंने social media पर बच्चे के नाम की घोषणा की.
गौहर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका बड़ा बेटा जेहान अपने नन्हे भाई का हाथ प्यार से थामे हुए नजर आ रहा है. तस्वीर में किसी का चेहरा नहीं है, बल्कि जेहान और उसके छोटे भाई का हाथ नजर आ रहा है.
गौहर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “जेहान आपको अपने छोटे भाई फरवान से मिलवा रहा है (हे ईश्वर, उसे बरकत दे).”
फैंस उनके इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
गौहर खान ने जैद दरबार से दिसंबर 2020 में शादी की थी. जैद दरबार संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद मशहूर कोरियोग्राफर और social media इन्फ्लुएंसर हैं. 10 मई 2023 को उनका पहला बेटा जेहान हुआ था और अब वे दूसरी बार पिता-माता बने हैं.
गौहर खान ने 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां उन्हें मिस टैलेंटेड का पुरस्कार मिला. इसके बाद उन्होंने 2009 में Bollywood फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की. गौहर ने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में भाग लेकर खूब लोकप्रियता हासिल की और वह इस शो की विजेता भी बनीं. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे ‘इश्कजादे’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘बेगम जान’. साथ ही उन्होंने कई टीवी शो जैसे ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ और ‘इंडियाज रॉ स्टार’ में भी अपनी प्रतिभा दिखाई.
अभी हाल ही में Actress ईशा मालवीय के साथ स्टारर रोमांटिक कॉमेडी शो ‘लवली लोला’ के पहले सीजन में नजर आई थीं. शो में जहां ईशा ‘लवली चड्ढा’ के किरदार में नजर आई थी, वहीं गौहर ने ‘लोला चावला’ का किरदार निभाया था.
–
एनएस/एएस
You may also like
दशहरे पर अमिताभ बच्चन का खास संदेश, 'फिल्मों की तरह जिंदगी में भी अच्छाई की होती है जीत'
UP: 35 की दुल्हन 75 का दूल्हा, सुहागरात की सेज पर ही निकल गए पति के प्राण, कुछ समझ में आता उसके पहले ही...
Video: वाह क्या आइडिया है.. कुम्हार ने वॉशिंग मशीन को बदल दिया चाक में.. बनाए मिट्टी के दीये, वीडियो वायरल
RRB NTPC UG 2025 CBT-1 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद
Cricket History : आग लगा दी ,वैभव सूर्यवंशी ने बनाया सबसे तेज़ शतक का नया रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया भी हैरान