मुंबई, 11 मई . मदर्स डे पर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें जन्म देने वाली मां और उनकी सास, दोनों ने उन्हें ताकत दी है. अभिनेत्री ने दोनों का आभार जताया.
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनकी मां और सास के साथ बिताए गए खुशनुमा पलों की झलक है. पोस्ट में लिखा, ”लोग कहते हैं कि इंसान को जिंदगी में सिर्फ एक मां मिलती है, लेकिन मुझे दो मां मिलीं. एक ने जन्म दिया और दूसरी ने ताकत दी.. इन दोनों का प्यार और दुआएं हर दिन मेरा मार्गदर्शन करता है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि ये दोनों मेरी जिंदगी में हैं.”
उन्होंने इस पोस्ट में हैप्पी मदर्स डे, मॉम लव और थैंक्स मॉम जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया.
अंकिता के पति विकास जैन ने भी दो तस्वीरें साझा कीं- एक अपनी मां के साथ और दूसरी अपनी सास के साथ- दोनों महिलाओं का आभार जताते दिखे. छवियों को साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, “उन्होंने कभी श्रेय नहीं मांगा. कभी स्पॉटलाइट की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन मैं जो कुछ भी हूं…उनसे शुरू होता है. दो महिलाएं, दो दुनिया – और फिर भी, दोनों घर जैसी लगती हैं. आज उनका दिन है, लेकिन उनकी दुआओं से हर दिन मेरा होता है.”
वहीं विकास जैन ने दो तस्वीरें शेयर कीं. इस तस्वीर में वह अपनी मां के साथ दिख रहे हैं और दूसरी तस्वीर में वह अपनी सास यानी अंकिता की मां के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “उन्होंने कभी भी कोई श्रेय नहीं मांगा, कभी स्पॉटलाइट की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन मैं जो कुछ भी हूं, वो सब इनकी वजह से है. दो महिलाएं, दो अलग-अलग दुनिया, फिर भी दोनों में वही अपनापन और सुकून है, जैसे घर में होता है. आज उनका दिन है, लेकिन उनकी दुआओं की वजह से मेरा हर दिन होता है.”
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
यूपी में शादी से पहले दुल्हन ने प्रेमी के साथ भागकर मचाई हलचल
यूपी में कार चढ़ाने की घटना: छात्राओं पर हमला, चालक हिरासत में
किरायेदारों के सत्यापन में हुई बड़ी कार्रवाई, 50 मकान मालिकों पर लगा 5 लाख का जुर्माना
रावलपिंडी तक सुनाई दी ब्रह्मोस की धमक, अंदर घुसकर जवाब देगा नया भारत: राजनाथ सिंह….
State Bank of India Savings Scheme: Rs 2 लाख के निवेश पर ₹32,044 का गारंटीड लाभ, पूरी जानकारी यहाँ