New Delhi, 12 अक्टूबर . भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाने वाले हनुमा विहारी ने टेस्ट फॉर्मेट में India के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. इस क्रिकेटर को धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और टीम के लिए कठिन परिस्थितियों में टिके रहने की क्षमता के लिए जाना जाता है, जिन्होंने India को अंडर-19 विश्व कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई.
13 अक्टूबर 1993 को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में जन्मे हनुमा विहारी ने साल 2010 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था. शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने में करीब 8 साल का समय लगा था. उस समय हनुमा 24 साल के थे.
इस बीच हनुमा विहारी को अंडर-19 विश्व कप 2012 की टीम में मौका मिला. इस खिताब को India ने अपने नाम किया. हनुमा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे.
हनुमा विहारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक संघर्ष किया. उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. इस दौरान धैर्य रखते हुए सीनियर टीम में मौका मिलने का इंतजार किया.
हनुमा विहारी की सफलता में उनकी मां विजयलक्ष्मी का अहम योगदान रहा है. हनुमा के पिता अपनी नौकरी के चलते काफी व्यस्त रहते थे. ऐसे में हनुमा विहारी की देखभाल से लेकर उन्हें क्रिकेट एकेडमी ले जाने तक का जिम्मा मां का ही था.
एक इंटरव्यू में हनुमा विहारी ने मां के बलिदान को याद करते हुए कहा था, “सिर्फ मैं ही जानता हूं कि अम्मा ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कितना त्याग किया है.”
जब हनुमा विहारी को भारतीय टीम में चयन की खबर मिली, तो उन्होंने मां को फोन पर यह खुशखबरी दी थी. इसके बाद मां ने बेटे को सिर्फ तीन ही शब्द कहे- “ऑल द बेस्ट”
हनुमा विहारी ने साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेब्यू किया. वह आईपीएल में क्रिस गेल जैसे दिग्गज को आउट करके अपनी पार्ट-टाइम ऑफब्रेक गेंदबाजी का शानदार नमूना दिखा चुके हैं.
मजबूत तकनीक और मानसिक दृढ़ता के चलते विहारी सनराइजर्स हैदराबाद के तत्कालीन साथी डेल स्टेन को भी प्रभावित कर चुके हैं, जिन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में विहारी की क्षमता की बहुत प्रशंसा की थी.
India की ओर से 16 टेस्ट मुकाबलों में हनुमा विहारी 33.56 की औसत के साथ 839 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए.
हनुमा ने 131 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 49.92 की औसत के साथ 9,585 रन बनाए. इस दौरान वह 24 शतक और 51 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, 97 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 5 शतक और 24 अर्धशतक के साथ 3,506 रन जोड़े हैं. हनुमा ने अपने आईपीएल करियर में 24 मैच खेले, जिसमें 284 रन जुटाए.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
दिल्ली-एनसीआर आवासीय बाजार ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज : रिपोर्ट
Amit Shah ने किया तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं` दुल्हनों का बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी
सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बने रणजी ट्रॉफी में बिहार के उपकप्तान
IND vs AUS: रोहित बाहर, यशस्वी-गिल ओपनर, 4 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाज, पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11