सोनीपत, 22 अप्रैल . हरियाणा के सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली पुलिस के जवान का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. जवान की पहचान सोनीपत की ऋषि कॉलोनी के निवासी रवि के रूप में हुई है. रवि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.
जानकारी के अनुसार, रवि ने चार साल पहले अपने पिता की जगह नौकरी ज्वॉइन की थी. रवि देर रात ड्यूटी से अपने घर वापस आया था और फिर सुबह उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला है.
सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को कांस्टेबल के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
बता दें कि इससे पहले 19 मार्च को हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने बहादुरगढ़ में सेक्टर-6 स्थित मकान नंबर 1155 में गोली मारकर आत्महत्या की थी. मृतक की पहचान नरेंद्र छिकारा (54) के रूप में हुई है. वह मूल रूप से बामडोली गांव के निवासी थे. नरेंद्र छिकारा ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वह घर में अकेले थे.
बहादुरगढ़ में थाना सेक्टर-6 के एसएचओ कृष्ण कांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि घटना के संबंध में कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि मकान नंबर 1155 में नरेंद्र छिकारा रहते हैं, वह गेट नहीं खोल रहे. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. नरेंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वे मकान में अकेले रह रहे थे.
नरेंद्र छिकारा पहले दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके थे. नरेंद्र ने काफी समय पहले वीआरएस ले लिया था. वह अपने परिवार से अलग रह रहे थे.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
महापुरुषों का अपमान और दलितों पर हाे रहे अत्याचाराें का संज्ञान लें सरकारें: मायावती
वित्त मंत्री सीतारमण की सैन फ्रांसिस्को में कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात, निवेश व तकनीकी सहयोग पर चर्चा
पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हुए एक कुख्यात अपराधी की मौत
राज्यपाल के पास लंबित बिलों को लेकर केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, सुनवाई 6 मई को
नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार