New Delhi, 6 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही Political बयानबाजी तेज हो गई है. निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग अब स्वतंत्र नहीं रहा, बल्कि सत्तारूढ़ दल के इशारों पर काम कर रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपने मन से कुछ नहीं करता, पूरी प्रक्रिया भाजपा के निर्देश पर चलती है. जब पार्टी तय कर लेती है कि चुनाव कब कराने हैं, तब आयोग उनसे पूछता है और फिर उसी हिसाब से तारीखें घोषित की जाती हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले Governmentी योजनाओं और अधूरे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करना चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मेट्रो बनी नहीं, कोई काम पूरा हुआ नहीं, लेकिन उद्घाटन पर उद्घाटन किए जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे से लोगों को लाना, बसों की सुविधा देना, ये सब चुनावी रणनीति का हिस्सा है. भाजपा Government विकास के नाम पर प्रचार कर रही है, लेकिन असलियत जमीनी स्तर पर कुछ और ही है.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. उन्होंने लिखा, “इतना बेशर्म चुनाव आयोग कभी नहीं देखा. जिस आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद थी, उसने आज हर भ्रम तोड़ दिया. भाजपा मुख्यालय से चुनाव कार्यक्रम भेजा गया और मुख्य चुनाव आयुक्त ने बस पढ़ दिया.”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार का हर बच्चा जानता था कि जैसे ही अधूरे मेट्रो का उद्घाटन होगा, वैसे ही चुनाव की तारीखें घोषित हो जाएंगी.
पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने चुनाव की तैयारी पहले से कर रखी है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता Government बदलने का मन बना चुकी है. अगर ‘वोट चोरी’ न हो तो विपक्ष की जीत तय है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Sune Luus ने हवा में तैरते हुए पकड़ा Amelia Kerr का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Sarkari Job Alert 2025: 12वीं पास डिप्लोमा वालों के लिए निकली डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती, 900+ पदों पर नोटिफिकेशन जारी
आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू
Ram Mandir: नवंबर में रामजन्मभूमि परिसर में होगा ध्वजारोहण समारोह, पीएम मोदी का आना तय, मिली पीएमओ से...
रॉस टेलर ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट से की वापसी, पर जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने यूं जीना किया हराम