सहारनपुर, 16 अगस्त . हाईकोर्ट के आदेश पर नानौता देहात ग्राम प्रधान नीरज सिंह के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. प्रधान ने इस मकान को सरकारी जमीन पर बनवाया था, जिसे उपजिलाधिकारी डॉ. पूर्वा शर्मा और सीओ शशि प्रकाश की मौजूदगी में गिराया गया.
हाईकोर्ट ने इस मकान को सरकारी स्कूल की जगह मानते हुए जमीन खाली कराने के आदेश जारी किए थे. बुलडोजर की कार्रवाई के साथ भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा.
एसडीएम पूर्वा शर्मा ने कहा, “नानौता प्रधान नीरज सिंह का घर स्कूल के नाम पर आरक्षित जमीन पर बनाया गया है. यह 1,000 वर्ग मीटर जमीन है. इस मामले में तहसीलदार न्यायालय से बेदखली के आदेश किए गए थे. नीरज सिंह ने जिला अधिकारी की कोर्ट में अपील की थी, जहां इसे निरस्त कर दिया गया. उच्च न्यायालय की ओर से यहां रह रहे लोगों को घर से निष्कासित करने का आदेश दिया गया था, जिसके क्रम में कार्रवाई की गई.”
इससे पहले Wednesday को संभल में दिल्ली हाईवे के किनारे सड़क की जमीन पर बनी 12 दुकानों को प्रशासन ने जमींदोज किया था. प्रशासन ने इन दुकानों को लाल निशान से चिन्हित किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय पुलिस चौकी के पास की गई.
वहीं, एक अन्य मामले में Thursday को कैराना में शत्रु संपत्ति की भूमि पर अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त किया था. एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार अर्जुन चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मोहल्ला अफगान में पहुंची, जहां अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की गई.
11 जुलाई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करीब 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया था. यह कार्रवाई हैबतपुर के डूब क्षेत्र में हुई. यहां हिंडन के किनारे कॉलोनाइजर्स से जमीन लेकर लोगों ने घर बना लिए थे.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like
Skincare : सुंदरता के लिए रामबाण है कच्चा दूध, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
क्या टकराव है, सरजी! विपक्ष और चुनाव आयोग का झगड़ा पहले जैसा क्यों नहीं है?
17 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अतीत को याद कर आज भी कांप जाती हैं सनीˈ लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
Chennai Police Files Case On ED: तमिलनाडु और केंद्र में फिर टकराव के आसार, मंत्री पर छापा मारने वाली ईडी टीम पर चेन्नई पुलिस ने दर्ज किया केस