Mumbai , 10 सितंबर . बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एक चतुर नार’ की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिव्या ने अपने social media अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया.
इस ‘बिहाइंड द सीन’ (बीटीएस) वीडियो में दिव्या एक सीन करती नजर आ रही हैं. उनकी तारीफ सेट पर मौजूद सिनेमैटोग्राफर समीर आर्यन और नील नितिन मुकेश कर रहे हैं.
वहीं, दिव्या अपने किरदार के अनुरूप पारंपरिक लुक में दिख रही हैं. उन्होंने बैंगनी रंग का कुर्ता, पीली सलवार और स्लेटी रंग का स्वेटर पहना है, जिसके ऊपर चुन्नी भी है. बालों में बनाई गई चोटी उनके ‘चतुर नार’ वाले किरदार को जीवंत कर रही है. इस लुक ने दर्शकों को उनके किरदार के प्रति और उत्सुक कर दिया है.
दिव्या ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “‘एक चतुर नार’ के सेट से खास पल. हमारे टैलेंटेड डीओपी समीर आर्यन और मुझे बेहद खूबसूरती से नील नितिन मुकेश ने कैमरे में कैद किया. ये मेरी सबसे पसंदीदा और शानदार टीम है.”
उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म ‘एक चतुर नार’ में दिव्या का देसी और दमदार अवतार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए तैयार है. उनके इस लुक और बीटीएस वीडियो ने social media पर तारीफों का सिलसिला शुरू कर दिया है. फैंस अब बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी एक छोटे शहर में रहने वाली होनहार लड़की की है. वह बहुत ही महत्वाकांक्षी और चालाक है. एक दिन उसके हाथ बड़े शख्स का प्राइवेट वीडियो आ जाता है. वह फिर उसे आगे बढ़ने की सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करने लगती है.
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी हिमांशु त्रिपाठी ने लिखी है. यह एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. इसमें दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में हैं.
दिव्या को स्क्रीन पर पिछली बार एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सावी’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन अभिनय देव ने किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर का गेस्ट अपीरियंस था, जबकि दिव्या और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में थे.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
चमकता करियर और बरसता पैसा चाहिए… तो 5 चीजें सीखना बेहद जरूरी
Karwa Chauth: दो भाइयों से शादी करने वाली दुल्हन का पहला करवाचौथ? एक पति विदेश में दूसरे तो दूसरा कहां? जानें सबकुछ
Government Scheme: आपके और पत्नी के लिए आर्थिक मददगार साबित होगी ये योजना, जान लें आप
दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री धामी, केंद्र सरकार से विकास प्रस्तावों पर हुई सकारात्मक चर्चा
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण` होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है