New Delhi, 22 सितंबर . India और Pakistan के महामुकाबले में कई पल ऐसे रहे, जब क्रिकेट के मैदान पर विवाद की स्थिति खड़ी हुई. Pakistanी खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. फिर क्या था, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने Pakistanियों को जमकर धोया. हालत ऐसी कर दी कि वे बस कैमरों के सामने रोए नहीं.
हालांकि, जब बौखलाए Pakistanी खिलाड़ी मैदान में ‘आतंकियों’ जैसी हरकत करने लगे तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ‘ऑपरेशन व्हाइट बॉल’ के तहत जुबान से भी तगड़ा जवाब दिया.
Pakistanियों के पास मैच हारकर ही सिर्फ इज्जत बचाने की कोशिश करने का मौका था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों से मैदान पर बदजुबानी पर उतरकर खुद की किरकिरी करवा बैठे. Pakistanी खिलाड़ियों ने ‘आतंकियों’ जैसी हरकतें अपनी बल्लेबाजी के समय ही शुरू कर दी थी, लेकिन भूल बैठे कि सामने India के ‘क्रिकेटवीर’ हैं, जो बल्ले के साथ-साथ जुबान से बोलती बंद करना जानते हैं.
सिर्फ यही नहीं, जब Pakistanी गेंदबाजों को भारतीय सलामी जोड़ी ने जमकर कूटा तो मार झेल नहीं पाए और इसी बीच, तिलमिलाते हुए बदजुबानी करने लगे.
हारिस रउफ गेंदबाजी कर रहे थे, जिनके 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने चौका मारा. इससे बौखलाए रउफ ने कुछ शब्द कहे. इसी बीच शुभमन गिल उनकी तरफ बढ़े, लेकिन उससे पहले ही नॉन-स्ट्राइक पर खड़े अभिषेक शर्मा ने Pakistanी गेंदबाजों को उसी की भाषा में सबक सिखाया.
नोकझोंक इतनी बढ़ी कि अंपायर को बीच में आना पड़ा और Pakistanी गेंदबाज को बचाकर ले गए. अभिषेक शर्मा गुस्से में थे और शुभमन गिल भी जवाब देने के लिए तैयार थे.
इस महामुकाबले का हाल ऐसा रहा कि India ने Pakistan को 6 विकेट से मात दी. Pakistan ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करके जीत की नींव रखी. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन बनाए, जबकि 28 गेंदों पर शुभमन गिल ने 47 रन ठोके. तिलक वर्मा ने नाबाद पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 30 रन बनाए.
टीम इंडिया ने 172 रन के लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस समय तक India ने कुल 4 विकेट खोए.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार