New Delhi, 25 सितंबर . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने लद्दाख में Wednesday को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन और पार्टी कार्यालय में आगजनी की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि लद्दाख में जो हुआ, उसकी जांच चल रही है और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने लद्दाख हिंसक प्रदर्शन पर से बातचीत में कहा, “केंद्र Government ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है और तत्काल सभी आवश्यक कदम उठा रही है. लद्दाख में जो हुआ, उसकी जांच चल रही है और किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा.”
इससे पहले, लद्दाख के उपGovernor कविंदर गुप्ता ने पिछले दो दिनों में लेह में भड़की हिंसा की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में शांति भंग करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उपGovernor ने स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा, “लोकतांत्रिक विरोध और संवाद लोगों का अधिकार है, लेकिन आगजनी, पथराव और सार्वजनिक व निजी संपत्ति पर हमले कभी भी उचित नहीं ठहराए जा सकते.”
उपGovernor ने कहा, “हम जानते हैं कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. यहां तक कि भूख हड़ताल भी लोकतांत्रिक परंपराओं का हिस्सा है. लेकिन, पिछले एक-दो दिनों में हमने जो देखा है कि लोगों को भड़काया जा रहा है, नेपाल और बांग्लादेश से तुलना की जा रही है, निजी कार्यालयों और घरों में आग लगाने की कोशिश की जा रही है, पथराव किया जा रहा है. यह लद्दाख की परंपरा नहीं है.”
लद्दाख में छठवीं अनुसूची और राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक द्वारा शुरू किया गया अनशन Wednesday को उस वक्त अचानक विवाद में बदल गया, जब प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने भाजपा के पार्टी कार्यालय और लेह के मुख्य कार्यकारी पार्षद कार्यालय पर हमला कर दिया और आगजनी की.
वहीं, Government का आरोप है कि सोनम वांगचुक ने अपने अनशन के दौरान ‘अरब स्प्रिंग’ और ‘नेपाल की जेनजी’ जैसे उदाहरण देकर लोगों को भड़काया.
–
एफएम/
You may also like
IND vs SL WWC: दीप्ति शर्मा का बल्ले और गेंद से कमाल, भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हराकर वर्ल्ड कप में किया जीत के साथ आगाज़
क्रिकेटर तिलक वर्मा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की
जीएसटी में बदलाव से 140 करोड़ लोगों का जीवन सरल हुआ: संतोष सिंह
एच-1बी वीजा पर कार्रवाई से भारत में अपना परिचालन स्थानांतरित करेंगी अमेरिकी कंपनियां: रिपोर्ट
मुरैना-शिवपुरी में हिंदू बच्चों का मदरसों में दाखिला, एनएचआरसी ने मध्य प्रदेश सरकार को भेजा नोटिस