Patna, 22 अक्टूबर . बिहार के शेखपुरा जिले की शेखपुरा विधानसभा सीट इस बार फिर से दिलचस्प मुकाबले के लिए तैयार है. यहां जेडीयू ने रणधीर कुमार सोनी, राजद ने विजय यादव और जनस्वराज पार्टी ने राजेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है. कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य लड़ाई इन तीन दलों के बीच मानी जा रही है.
शेखपुरा विधानसभा में अरियरी, चेवाड़ा और घाटकुसुंभा प्रखंड शामिल हैं. जिला 1994 में मुंगेर से अलग होकर अस्तित्व में आया था और यह बिहार का सबसे छोटा जिला है. उत्तर में नालंदा और Patna, दक्षिण में नवादा और जमुई, पूर्व में लखीसराय तथा पश्चिम में नालंदा और नवादा जिलों से घिरा यह क्षेत्र भौगोलिक रूप से समतल है. दक्षिणी भाग में कुछ छोटी पहाड़ियां हैं और अधिकांश किसान मानसून पर निर्भर रहते हैं, क्योंकि सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं है. कृषि यहां की प्रमुख आजीविका है, साथ ही खनन और स्टोन क्रशर जैसे छोटे उद्योग भी स्थानीय रोजगार का साधन हैं.
शेखपुरा का इतिहास भी समृद्ध और प्राचीन है. कहा जाता है कि महाIndia काल में भीम ने यहां हिडिम्बा से विवाह किया था और उनके पुत्र घटोत्कच का जन्म हुआ था. इस ऐतिहासिक कथा से जुड़े प्रमाण आज भी ‘गिरिहिन्दा’ गांव में देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा, सांस्कृतिक दृष्टि से भी शेखपुरा अपनी पहचान रखता है. यह जिला कभी मगध साम्राज्य का हिस्सा था और आज भी मगध की सांस्कृतिक परंपराओं को संजोए हुए है. यहां ‘फेमस टेलर’ नामक दुकान स्थानीय पहचान बन चुकी है, जो चांदनी चौक, शेखपुरा में स्थित है.
Political दृष्टि से देखा जाए तो शेखपुरा विधानसभा एक समय कांग्रेस का मजबूत गढ़ रही है. कांग्रेस ने अब तक यहां 12 बार जीत दर्ज की, जबकि सीपीआई को 3, जदयू को 2 और राजद को 1 बार जीत मिली है. बिहार के पहले Chief Minister श्रीकृष्ण सिंह 1957 में इसी सीट से विधायक बने थे. कांग्रेस नेता राजो सिंह लगातार पांच बार (1967-1995) यहां से विधायक रहे, और उनके बेटे संजय सिंह दो बार विधानसभा पहुंचे. 2020 के चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार विजय यादव ने पहली बार इस सीट पर आरजेडी का परचम लहराया.
जातीय समीकरणों की बात करें तो इस सीट पर यादव मतदाताओं का प्रभाव निर्णायक माना जाता है. उनके बाद कुर्मी और भूमिहार समुदाय भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
–
डीसीएच/डीएससी
You may also like
Stocks to Buy: आज CAMS और HCL Tech समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
आयुर्वेदिक उपचार से कैंसर का इलाज: दिल्ली का अनोखा अस्पताल
भाई-भाई के रिश्ते को मजबूत बनाने के उपाय
बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर` माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश