भोपाल, 6 मई . मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल के हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की आंखों में बड़े सपने पल रहे हैं. बोर्ड परीक्षा में बेहतर तैयारी और परिश्रम के बल पर छात्र-छात्राओं ने बड़ी सफलता अर्जित की है.
बोर्ड की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा है कि इस बार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने निजी विद्यालय के परीक्षार्थियों की तुलना में ज्यादा सफलता अर्जित की है. वहीं, जो छात्र असफल रहे हैं, उन्हें अपना परिणाम सुधारने के लिए 17 जून को दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. मेरिट सूची में जो छात्र आए हैं, उनमें से एक हैं रीवा जिले के अंकुर यादव, जिन्होंने हायर सेकेंडरी की परीक्षा में कला संकाय में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.
अंकुर ने 500 नंबर में से 489 अंक हासिल किए हैं. अंकुर आगे चलकर न्यायिक क्षेत्र में जाना चाहते हैं. अंकुर अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हैं. उन्होंने दसवीं में मैथ्स में 100 में 100 नंबर हासिल किए थे, फिर भी उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए आर्ट का विषय चुना था.
अंकुर के पिता प्रमोद यादव पेशे से शिक्षक हैं, माता उर्मिला यादव घरेलू महिला हैं. उनके भाई निखिल यादव, जिनके 12वीं में 93 प्रतिशत अंक आए थे, वेटनरी की पढ़ाई कर रहे हैं. 12वीं के अंकों की बात की जाए तो अंकुर के हिंदी और इंग्लिश में 100 में 99 नंबर हैं, वहीं इतिहास में 100 में 100 नंबर है. पॉलिटिकल साइंस और ज्योग्राफी में 96 नंबर हैं. अंकुर के पिता मैथ्स के ही टीचर हैं, लेकिन 100 में 100 नंबर आने के बावजूद अंकुर की इच्छा को देखते हुए उन्होंने अंकुर के आर्ट साइड में जाने के फैसले का समर्थन किया. 12वीं की परीक्षा में अंकुर का प्रदेश में पहला स्थान है.
इसी तरह बुरहानपुर जिले के हर्ष राजपूत ने भी बड़ी सफलता हासिल की है. उनके पिता राजेंद्र सिंह राजपूत ऑटो चलाते हैं. हर्ष ने जेईई मेन में सफलता हासिल की है. हर्ष ने कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई कर सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र के रूप में जिले में साइंस फैकल्टी की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. उनका सपना सिविल सर्विस में जाना है.
उसका कहना है कि उसके पिता की मेहनत और मां की दुआओं ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. सीमित संसाधनों के बावजूद उसने हार नहीं मानी और दिन-रात पढ़ाई में जुटा रहा. विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्य ने उसकी सफलता पर गर्व जताया और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
छात्र की यह उपलब्धि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायक है, जो विपरीत हालातों में भी सपनों को सच करने का हौसला रखते हैं. इसी तरह मैहर जिले के सिमरन स्कूल की छात्राओं ज्योतिषा मिश्रा और प्रिया साहू ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. दोनों ही छात्राओं ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर सिमरन स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
–
एसएनपी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
(अपडेट) मध्य प्रदेश के पांच जिलों में बुधवार को होगा नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
एचआरडीए ने लगाए सुशासन कैंप
सीधीः अतिक्रमण हटाने का नोटिस लेकर गए नायब तहसीलदार के साथ मारपीट
मप्रः संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क एवं एनआईटीटीटीआर के बीच हुआ एमओयू
दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर सकते हैं विक्रांत मैसी, साथ में दिख सकते हैं...