नई दिल्ली, 9 मई . भारत की स्वदेशी मिसाइलों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारत में विकसित एवं निर्मित आकाश मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान को जबरदस्त चोट पहुंचाई है. आकाश मिसाइल की जबरदस्त मारक क्षमता और कामयाबी को देखते हुए अब इसे व्यापक स्तर पर तैनात किया जा रहा है. आकाश मिसाइल की नई यूनिट्स को फॉरवर्ड एरिया में तैनात किया जा रहा है.
रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आकाश मिसाइल सिस्टम भारतीय थल सेना और वायु सेना दोनों के पास उपलब्ध है. पाकिस्तान सीमा पर तैनात वायुसेना और थल सेना की यूनिट आकाश मिसाइल से लैस हैं और इसका इस्तेमाल कर रही है.
स्वदेशी रूप से विकसित ‘आकाश’ सिस्टम में सतह से हवा में वार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल है. इस सिस्टम को डीआरडीओ ने डिजाइन किया है. इसकी रेंज 25 से 30 किलोमीटर की है. यह अपनी तैनाती के स्थान से 20 से 30 किलोमीटर तक की दूरी तक के टारगेट को नष्ट कर सकता है. यह ‘रडार-बेस्ड कमांड गाइडेंस’ के अंतर्गत दुश्मन के लक्ष्य पर बेहद सटीकता से हमला करता है.
आकाश मिसाइल ने पाकिस्तान के जेएफ-17 जेट को मार गिराया है. पाकिस्तान को यह फाइटर जेट चीन से मिले हैं. पाकिस्तान इन विमानों की आपूर्ति, मरम्मत और ट्रेनिंग के लिए पूरी तरह से चीन पर निर्भर है.
भारत इस मुकाबले में स्वदेशी हथियार प्रणालियों का उपयोग कर रहा है. वहीं, पाकिस्तान अपने अधिकांश हथियारों के लिए विदेशों से आयातित हथियार प्रणालियों पर निर्भर है.
विशेषज्ञों का मानना है कि विदेश से मिले इन हथियारों और विमानों की तकनीक संबंधी पूरी जानकारी भी पाकिस्तान के पास नहीं है. इन हथियारों के इस्तेमाल की समुचित ट्रेनिंग भी पाकिस्तानी सेना के पास नहीं है.
पाकिस्तानी सेना जेएफ-17, जेएफ-10 जैसे चाइनीज विमानों का इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा पाकिस्तान ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अमेरिका से मिले एफ-16 विमानों का इस्तेमाल भी भारत में नागरिक ठिकानों पर हमले के लिए किया. वहीं, पाकिस्तान ने अपनी पीएल-15 मिसाइल का उपयोग भारत के खिलाफ किया है.
भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन मिसाइलों को मार गिराया है. पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य और नागरिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे. हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम किया है. भारतीय सेनाओं के पास आकाश के अलावा जेडयू-23, एल- 70 और शिल्का जैसी उन्नत वायु रक्षा प्रणालियां हैं.
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में भारत के आधुनिक एवं स्वदेशी हथियार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. भारतीय हथियार प्रणालियां वायु रक्षा का बेजोड़ उदाहरण हैं. ये दुश्मन के हवाई हमलों को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम हैं.
पाकिस्तान के जेएफ-17 विमान को मार गिराने वाली आकाश मिसाइल की बात करें तो 30 किलोमीटर तक यह मिसाइल विमानों, ड्रोन, क्रूज मिसाइल आदि को नष्ट करने में सक्षम है. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसे मोबाइल लॉन्चर से इस्तेमाल किया जा सकता है. यही कारण है कि इसे कहीं से भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
–
जीसीबी/एबीएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
प्राचीन काल में प्याज के होते थे ये अनोखे यूज़ ˠ
कभी सब्जी बेचता था ये शख्स, आज करोड़ों की कंपनी का मालिक. भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी ˠ
भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बच्चों संग खेला क्रिकेट, यहां पढ़ें पूरी खबर
मप्र में दो आईएएस की नई पदस्थापना, धनंजय सिंह भदौरिया बने जबलपुर संभागायुक्त
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ ˠ