बेगूसराय, 24 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Friday को Prime Minister Narendra Modi ने चुनावी अभियान की शुरुआत की. पीएम मोदी सबसे पहले समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव समस्तीपुर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने समस्तीपुर के बाद बिहार के बेगूसराय में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उनके इस दौरे से एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है.
पीएम मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ और लोगों में उत्साह को देखकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पीएम मोदी को सबसे बड़ा स्टार प्रचारक करार दिया है.
से बातचीत में जदयू सांसद ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi हमारे सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं, इसमें कोई शक नहीं है. बिहार में पूरा चुनाव Chief Minister नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और पीएम मोदी के अलावा चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी चुनावी अभियान के प्रमुख चेहरे हैं. हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी बिहार आते हैं और अपने नेतृत्व से हमें प्रेरित करते हैं.
बेगूसराय में पीएम की रैली पर एमएलसी सर्वेश सिंह ने कहा कि बेगूसराय की धरती को Prime Minister का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है. यह Prime Minister की कृपा और इस क्षेत्र के भाग्य का संयोग है कि वह नियमित रूप से यहां आते हैं. हाल ही में सिमरिया घाट पर छह लेन के पुल का उद्घाटन हुआ और सिमरिया धाम का भी विकास किया गया है. हम वास्तव में सौभाग्यशाली हैं कि Prime Minister नियमित रूप से बेगूसराय आते हैं और विकास की बड़ी सौगातें लेकर आते हैं.
बता दें कि पीएम मोदी ने बेगूसराय की धरती से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेगूसराय की धरती एक नए उत्साह से भरी हुई है. यहां युवाओं में जोश है और बहनों और बेटियों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. यह सिर्फ जनसभा नहीं है, यह बिहार के सपनों और नए संकल्पों का मेला है. इस जनसभा का पूरे बिहार को मैसेज है कि एक बार फिर बिहार में बनेगी एनडीए Government.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस

अफगानिस्तान पर हमला करने से पहले अब दो बार सोचेगा पाकिस्तान, तालिबान ने तैनात किया रूसी हवाई कवच, मुनीर को मिलेगा जवाब

बलरामपुर : प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

धमतरी : नपा कुरुद में आठ करोड़ की लागत से बनेगा नर्सिंग कालेज, स्थापना को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति और वेतन: जानें उनके वित्तीय हालात




