Patna, 5 नवंबर . भाजपा नेता और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना, एसआईआर और खेसारीलाल यादव पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
दिनेश लाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी को देश के खिलाफ और देश के विरोध में दिए जाने वाले बयानों के लिए जाना जाता है. उनको देश की सेना के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए, लेकिन यह उनका स्वभाव है. वो जहां जाते हैं, ऐसा ही बोलते हैं.
राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह नेपाल नहीं, हिंदुस्तान है. उनके ये मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. इस देश की जनता बहुत अच्छे से जानती है कि देश को कैसे आगे बढ़ाना है. जब इनको मौका मिला था, तब इन्होंने कुछ किया नहीं, लेकिन अब जब Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तो उनको जलन हो रही है.
दिनेश लाल यादव ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर पर कहा कि सीएम ममता बनर्जी खुलेआम गुंडागर्दी करती हैं. उनको डर है कि उन्होंने जो घुसपैठिए बंगाल में घुसा रखे हैं, वो कहीं निकाल न दिए जाएं.
उन्होंने कहा कि अभी भी समय है कि खेसारी लाल को अपनी गलती मान लेनी चाहिए. उनको बोल देना चाहिए कि उनको राम मंदिर की जानकारी नहीं है. उनको राम मंदिर पर नहीं बोलना चाहिए. बाकी चाहे फिर वे भाजपा का विरोध करें, Prime Minister मोदी का विरोध करें या मेरा विरोध करें.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही लगातार भाजपा नेता दिनेश लाल यादव और राजद उम्मीदवार व भोजपुरी Actor खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग तेज है. दोनों ही लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. खेसारी का कहना है कि 20 साल से एनडीए Government बिहार पर राज कर रही है, लेकिन बिहार में विकास नहीं हुआ. बिहार के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए अपने परिवार को छोड़कर राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

देव दीपावली पर त्रिशूलिया घाट 5051 दीपों से जगमगाया,हुआ भव्य महाआरती

देर रात एनएच स्वाला का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

राहुल गांधी के 'ब्राजीलियन मॉडल' दावे पर नया खुलासा, असल में निकली हरियाणा की पिंकी, बोलीं- 'मैंने खुद डाला अपना वोट'

सरकार चुनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए भी करें मतदान: विजय सिन्हा

बॉलीवुड काˈ सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था﹒




