जयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran News). प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले और बांध-तालाब लबालब हो गए हैं. रविवार को जयपुर सहित करीब 20 शहरों में हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा वर्षा सिरोही के माउंट आबू में साढ़े 6 इंच मापी गई. पाली में गणपति विसर्जन के दौरान बांडी नदी में दो युवक बह गए. वहीं, भीलवाड़ा के शाहपुरा में कार पानी में बह गई. एक युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरे ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई. अजमेर के नसीराबाद में एक जर्जर मकान रविवार तड़के ढह गया. नसीराबाद-नांदला मार्ग पर बनी रपट पर एक वैन भी बह गई, हालांकि सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. सिरोही में एक जीप नदी में गिर गई लेकिन चालक ने कूदकर जान बचा ली.
किन-किन शहरों में हुई बारिशमौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, जालोर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, डूंगरपुर, धौलपुर और राजसमंद सहित कई शहरों में बारिश दर्ज हुई. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिणी Rajasthan के ऊपर बना वेल मार्क लो अब अवदाब में बदल गया है, जिसका असर बीते 24 घंटों में देखने को मिला. इस दौरान दक्षिणी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. जालोर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा और उदयपुर में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई.
शनिवार को राज्य में जालोर के सांचौर में सबसे अधिक 210 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने 8 सितंबर को भी बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद अधिकांश हिस्सों में एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं.
बीसलपुर बांध से पानी की निकासीबीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक के कारण रविवार को सुबह 8 गेट खोलकर 1,32,220 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. हालांकि शाम तक यह घटकर 1,08,180 क्यूसेक रह गया. सुबह 6 गेट तीन-तीन मीटर और 2 गेट दो-दो मीटर खोले गए थे, जबकि शाम को 4 गेट 2 मीटर और 2 गेट 3 मीटर खोलकर निकासी की गई.
जयपुर में दिनभर बादल, शाम को बारिशजयपुर में दिनभर बादल छाए रहे और धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा. शाम 4 बजे बाद तेज गर्जना और हवा के साथ मध्यम बारिश हुई. शहर में करीब 6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. रविवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने 8 सितंबर को भी जयपुर में बारिश की संभावना जताई है.
You may also like
अतिक्रमण और विस्थापितों के नाम पर भ्रम फैला रहे बाबूलाल : सुप्रियो
रायसेनः जिला अस्पताल में की गई आपातकालीन स्थिति में त्वरित उपचार की तैयारियों की मॉक ड्रिल
सामाजिक-आर्थिक जीवन स्तर के उन्नयन का प्रभावी माध्यम हैं पंचायतें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 2056 पेंशनर्स के लिए बनाई नई व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार से शिवपुरी जिले के दौरे पर