वाराणसी, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भेजने के निर्देश दिए. केंद्र के निर्देश के बाद वाराणसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेज दिया है.
वाराणसी पुलिस के अनुसार, शहर में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. इनमें से 9 के पास लॉन्ग टर्म वीजा है जबकि एक व्यक्ति शॉर्ट टर्म वीजा पर वाराणसी में रह रहा था. सरकार के ताजा निर्देशों के बाद शॉर्ट टर्म वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिक को तुरंत शिवगंगा ट्रेन से दिल्ली रवाना किया गया, वहां से उसे वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान भेजा जाएगा.
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक, जिस घर में रह रहा था, उस परिवार के एक सदस्य और पुलिस के एक जवान को भी साथ में भेजा गया है. इसके अलावा, फिलहाल जिन 9 पाकिस्तानी नागरिकों के पास लॉन्ग टर्म वीजा है, उनके लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई नया निर्देश नहीं आया है, लेकिन पुलिस सतर्क है और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही हमें जानकारी मिली कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फैसला लिया, हमने उसी दिन से वाराणसी में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी. यहां दस पाकिस्तानी नागरिक थे, जिनमें नौ लॉन्ग टर्म वीजा पर और एक 45 दिन के शॉर्ट टर्म वीजा पर था. शुक्रवार को शासनादेश मिलने के बाद, शुक्रवार रात शॉर्ट टर्म वीजा धारक को वाराणसी की सीमा से बाहर कर दिया गया. उन्हें रात की ट्रेन से दिल्ली भेजा गया, साथ में एक पुलिसकर्मी भी गया.
उन्होंने आगे कहा कि वहां से वह अमृतसर के रास्ते वाघा बॉर्डर से देश से बाहर भेजे जाएंगे. इसके अलावा, अन्य पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर भी हमारी लगातार नजर है. सभी थानाध्यक्षों और एलआईयू को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक, जैसे बांग्लादेशी या पाकिस्तानी के बारे में पता चला तो उस पर नजर बनाए रखें और तुरंत सूचित करें.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
स्कूल बस का पीला रंग (Yellow Colour) इस वज़ह से होता है। जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप! ⤙
सिरसा सीडीएलयू की प्रोफेसर सुनीता सुखीजा के रिसर्च प्रोजेक्ट का आईसीएसएसआर द्वारा मोनोग्राफ के लिए चयन
योगी आदित्यनाथ बने भारत के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री: सर्वेक्षण परिणाम
Leopard Captured in Cage in Udaipur's Bachar Village, Villagers Breathe a Sigh of Relief
यूपी में दुल्हन ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, सुहागरात में हुआ चौंकाने वाला खुलासा