New Delhi, 23 अक्टूबर . भारतीय सेना और रॉयल आर्मी ऑफ ओमान के बीच महत्वपूर्ण संवाद आयोजित किया गया. सैन्य स्तर की यह वार्ता New Delhi में 22 से 23 अक्टूबर को हुई. यह भारतीय सेना और रॉयल आर्मी ऑफ ओमान के बीच तीसरी आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ वार्ता है.
भारतीय सेना के मुताबिक इस दो दिवसीय बैठक में दोनों देशों की सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का उद्देश्य India और ओमान के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और अधिक सुदृढ़ और व्यापक बनाना था.
भारतीय सेना का कहना है कि वार्ता के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. इनमें संयुक्त सैन्य अभ्यासों के दायरे का विस्तार, विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञों के आदान-प्रदान और प्रशिक्षण सहयोग को और अधिक गहन करने पर विशेष जोर दिया गया. दोनों पक्षों ने रक्षा क्षमताओं के विकास, व्यावसायिक सैन्य शिक्षा और रक्षा सहयोग की नई संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया. यह चर्चाएं डिफेंस कोऑपरेशन प्लान 2026 के तहत की गईं, जिसका उद्देश्य आने वाले वर्षों में भारत-ओमान रक्षा साझेदारी को रणनीतिक रूप से नई दिशा देना है.
वार्ता के दौरान दोनों सेनाओं ने इस बात पर सहमति जताई कि मौजूदा वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में India और ओमान के बीच सहयोग न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता और समुद्री सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान देगा. ओमान, भारतीय सागर क्षेत्र में India का एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में गहरे ऐतिहासिक व मित्रतापूर्ण संबंध हैं. India और ओमान कई क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं.
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले वर्षों में दोनों देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यासों की आवृत्ति में वृद्धि देखी जाएगी. साथ ही सैन्य शिक्षा और अनुभव साझा करने के नए प्लेटफॉर्म्स विकसित किए जाएंगे.
इसके अलावा, रक्षा प्रौद्योगिकी और आपसी समन्वय के नए क्षेत्रों में भी सहयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा. भारतीय सेना और रॉयल आर्मी ऑफ ओमान के बीच यह बैठक सैन्य कूटनीति को आगे बढ़ाने और भारत-ओमान रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है. इसने दोनों सेनाओं के बीच विश्वास, समझ और सहयोग की नई नींव गहरी की है, जो आने वाले समय में क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थायित्व को और सुदृढ़ करेगी.
–
जीसीबी/एसके
You may also like
खत्म हुआ दिल्लीवालों का इंतजार, नकली बारिश की तारीख हुई फाइनल; जानें प्रदूषण से कैसे मिलेगा छुटकारा
उत्तराखंड : चमोली की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, 'हरियाली स्वायत्त सहकारिता समूह' दे रहा नई उड़ान
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी का कीजिये` सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
सच मे...नहीं देखा होगा भाई-बहन का ऐसा प्यार, Bhai Dooj पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप भी हंसी से हो जायेंगे लोटपोट
CWC 2025: '100 मोर', स्मृति मंधाना और प्रतिका के शतकों के बीच रेणुका सिंह ठाकुर का पोस्टर हुआ वायरल