Lucknow, 29 सितंबर . भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इस घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को शेर बताया और कहा कि हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने से बातचीत में कहा, “India के खिलाड़ी शेर हैं और मैं उन्हें जीत की बधाई देता हूं. भारतीय टीम ने Pakistan को पटखनी दी और एक बड़ी जीत हासिल की. हालांकि, मैं इस पर इतना ही कहूंगा कि भाजपा ने यहां दोहरा रवैया अपनाया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आग अभी ठंडी नहीं हुई थी, लेकिन केंद्र Government ने Pakistan के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला किया.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं टीम इंडिया के शरों को बधाई देता हूं और जहां तक रहा ट्रॉफी न लेने का सवाल, तो मेरा मानना है कि ट्रॉफी हमारे घर आनी चाहिए.”
करूर भगदड़ पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. राज्य की Police ने साफ कहा है कि विजय और उनकी पार्टी को करूर में रैली करने की मनाही थी और सुरक्षा कारणों से उस रैली को दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाना था, लेकिन इसके बावजूद वहां रैली हुई. इस भगदड़ के जिम्मेदार विजय और उनकी पार्टी है. विजय को समझना चाहिए कि Government और कानून की बात माननी पड़ती है.”
अमित शाह द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दिए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “नक्सलवाद से छुटकारा चाहिए और इसके लिए कांग्रेस ने जो प्रयास किए थे, वो अब रंग ला रहे हैं. हमारा बड़ा स्पष्ट मानना है कि नक्सलवाद की समस्या का समाधान बातचीत और शांति से संपन्न होना चाहिए. जो Naxalite आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने दिया जाना चाहिए.”
सुरेंद्र राजपूत ने बरेली उपद्रव को लेकर यूपी Government पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “भाजपा Government से जब भी कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं संभलती है तो वह एक एसआईटी का गठन कर देती है. इससे पहले भी कई एसआईटी गठित की गई, लेकिन एक का भी नतीजा नहीं आया है. भाजपा को सिर्फ हिंदू-मुसलमान दिखाई देता है.”
–
एफएम/
You may also like
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में गिरा
“तू छिपकली” से शुरु हुआ बवाल: बिग बॉस में नेहल–तान्या की जंग आग पकड़ गई
क्या है 'हाउस अरेस्ट' शो का सच? नेहल वडोलिया ने खोली पोल!
करूर भगदड़: अपमानजनक वीडियो के लिए तमिलनाडु के यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड
Menstrual Cycle Health : पीरियड में क्यों लड़कियों को तरस आती है मीठे पर? ये 5 वैज्ञानिक कारण आपको हैरान कर देंगे