Dubai , 28 सितंबर . India और Pakistan के बीच Dubai में खेले जा रहे एशिया कप फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने अपने अंदाज ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है. इसमें पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी शामिल हैं.
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह के अंदाज से मिली खुशी को social media पर शेयर किया है. पठान ने एक्स पर लिखा, ‘फ्लाइट लैंड करा दी बुमराह ने’. अक्सर Pakistan क्रिकेट टीम को ट्रोल करने वाले इरफान पठान ने अपने इस बयान से फिर Pakistanियों की जख्म पर नमत छिड़क दिया है.
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को बोल्ड करने के बाद जिस अंदाज से अपने दाहिन हाथ का प्रदर्शन किया, वह पूरे India में चर्चा का विषय बना है. करोड़ों भारतीय जसप्रीत बुमराह के उस बदले वाले अंदाज को देख खुश हैं. हारिस रऊफ को जसप्रीत बुमराह ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सिर्फ वह नहीं बल्कि पूरा Pakistan याद रखेगा.
दरअसल, Pakistan अपने 8 विकेट गंवा चुका था. क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए हारिस रऊफ थे और गेंद जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी. रऊफ एक चौका लगा चुके थे लेकिन बुमराह ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. रऊफ को बुमराह की गेंद ही समझ नहीं आई. बुमराह ने रऊफ को बोल्ड करने के बाद दाहिना हाथ ऊपर से नीचे की तरफ गिरता हुआ दिखाया. बुमराह ने अपने इस अंदाज से हारिस रऊफ को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. दरअसल, 21 सितंबर को हुए मैच में रऊफ फील्डिंग करते हुए बार-बार हाथ को ऊपर ले जाकर नीचे ला रहे थे. वह राफेल गिराए जाने का झूठा इशारा कर रहे थे, जिसे देख Pakistanी जनता खुश हो रही थी. जसप्रीत बुमराह ने रऊफ को बोल्ड कर जो इशारा किया, वह स्पष्ट संकेत था कि किसने एयरक्राफ्ट गिराया और कैसे गिराया जाता है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Pakistan 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई. साहिबजादा फरहान ने 58 और फखर जमान ने 46 रन बनाए. India के लिए कुलदीप यादव ने 4, जसप्रीत बुमराह, वरुण च्रकवर्ती, अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.
–
पीएके
You may also like
उज्जैन में 121 स्थलों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन 'गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज
पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ 'ऑपरेशन व्हाइट बॉल', तिलक और अभिषेक ने जीता ये खिताब
यानोमामी जनजाति: रिश्तेदारों के अंतिम संस्कार की अनोखी परंपरा
जसरोटिया ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की मेजबानी की, कहा देश को एक सूत्र में पिरोना एवं सबको साथ लेकर विकास करने की उत्कृष्ट पहल
'1 विकेट पर 100 रन था तभी मैंने..', Kuldeep Yadav एक ओवर में 3 विकेट झटकने का खोला राज, झटके 4 विकेट