बोकारो, 21 सितंबर . Jharkhand के बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में Sunday को 30 वर्षीय विवाहिता पूनम मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के माता-पिता और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उसकी हत्या का आरोप लगाया है.
पूनम की शादी करीब 7 साल पहले बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी मृत्युंजय शर्मा के साथ हुई थी. विवाह के शुरुआती वर्षों से ही संबंधों में तनाव की स्थिति थी. मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद से दहेज की मांग को लेकर बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. स्थिति इतनी बिगड़ी कि पूनम को कई बार मायके में शरण लेनी पड़ी.
परिवार का कहना है कि पहले भी दो बार मारपीट के बाद उसे ससुराल से निकाल दिया गया था. एक बार तो वह पूरे छह महीने तक मायके में रही. बाद में समाज और रिश्तेदारों के हस्तक्षेप से समझौता कराया गया और उसे ससुराल वापस भेजा गया, लेकिन आरोप है कि वहां हालात जस के तस रहे.
पूनम के भाई ने Police को बताया कि हाल ही में वह बहन को छोड़कर ससुराल आया था. दो दिन पहले जब वह फिर बहन से मिलने मिठाई लेकर पहुंचा तो सास ने उसे गाली-गलौज कर भगा दिया. इसके बाद Sunday को अचानक बहन की मौत की खबर मिली. सूचना मिलते ही बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. Police ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के बयान दर्ज किए.
थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा. मृतका के पिता और भाई ने बालीडीह थाने की Police को दहेज हत्या की First Information Report दर्ज करने का आवेदन सौंपा है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
शर्मनाक! बेटियों को पोर्न दिखाकर उनके सामने ही मां के साथ बनाये शारीरक सम्बन्ध, माँ ने रो रो कर सुनाई पूरी दांस्तां
एक बच्चे की मां से की शादी, फिर 4 दोस्तों संग मिलकर साल भर करता रहा गैंगरेप… पहचान छिपाकर दिया था धोखा
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11 का खुलासा
'एमएसएमई फॉर भारत' पहल: आठ शहरों में सफल आयोजन, छोटे उद्योगों को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान
सुपौल में विश्वकर्मा पूजा के दौरान महिला डांसर के साथ गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार