Kanpur, 29 अक्टूबर . चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने Tuesday को कुलाधिपति व Governor आनंदीबेन पटेल को भेज दिया, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया. Governor ने मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन को विश्वविद्यालय का कार्यभार सौंपा है.
कुलपति आनंद कुमार सिंह के इस कदम के पीछे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की नाराजगी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षा समारोह के दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय की बदहाली पर नाराज हो गई थीं. उन्होंने विश्वविद्यालय की रैंकिंग गिरने और पढ़ाई के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि जब रैंकिंग में गिरावट आ रही है तो विश्वविद्यालय अच्छा कैसे हो सकता है.
उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय की स्थिति बदहाल है. यहां तक कि छात्रावासों के शौचालय व बाथरूम तक विचारणीय स्थिति में हैं. गंदगी और बदबू के बीच छात्र रहने को मजबूर हैं. यही नहीं, दीक्षा समारोह के दौरान ही Governor पटेल ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

Nawada Election News : पासवान बनाम महादलित, पहले पीड़ित अब बने दबंग... नवादा की 5 सीटों पर इस बार क्या होगा?

पीरियड्सˈ में सेक्स करने से कम होता है दर्द ? जानें चौंकाने वाला सच﹒

बिना धोए सर्दियों के कपड़ों से बदबू कैसे हटाएं? जानें ये आसान और असरदार घरेलू उपाय

Thamma Box Office: 'थामा' ने आठ दिनों में लूटा मजमा, 100 करोड़ पार, अब 'मिराई' और 'मुंज्या' को देगी धोबी पछाड़

स्लीपर बसें क्यों बन रहीं मौत की सवारी, ये है हादसे की बड़ी वजह




