सरायकेला, 6 अक्टूबर . Jharkhand के सरायकेला-खरसावां जिले की Police ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Police ने उनके पास से कुल 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. यह जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने Monday को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर तीनों तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान शाहबाज खान (19), मोहम्मद समौर उर्फ मोहम्मद आयान (19, छत्तीसगढ़ निवासी), और रफीकुल इस्लाम (50, मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल निवासी) के रूप में हुई है.
शाहबाज खान के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट समेत तीन मामले आदित्यपुर थाना में दर्ज हैं. एसपी लुनायत ने कहा कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
छापामारी टीम में डीएसपी समीर कुमार सवैया, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, पुअनि विनोद टुडू, सुरेश राम, रामरेखा पासवान, कौशल कुमार, सुषमा कुजूर, सअनि शमा सुसारी लकड़ा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इधर, इसके एक दिन पहले जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में भी Police ने ब्राउन शुगर की तस्करी में दो लोगों, बबन खान उर्फ शेख बबन और पवन साहू, को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. उनके पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल 18 ग्राम) जब्त किए गए थे. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में माना कि वे लंबे समय से ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल हैं. Police रिकॉर्ड के अनुसार, इनके खिलाफ मानगो, सीतारामडेरा और उलीडीह ओपी में पहले से कई मामले दर्ज हैं.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
Jokes: पति-पत्नी रात को टहलने निकले, अचानक से बड़ा-सा कुत्ता उन पर झपटा, दोनों को लगा कि अब उन्हें वो काट लेगा… पढ़ें आगे
SMS fire incident: सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख रुपए, अस्पताल अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट को हटाया
भारती सिंह ने साझा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
JEE Mains 2026: Registration Dates and Essential Information for Candidates
राहुल गांधी के पिछले दस वर्षों के विदेश दौरों की जांच हो: निशिकांत दुबे