सेंट जॉन्स, (एंटीगुआ) 17 मई . वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रोस्टन चेज को कप्तान बनाया है. जोमेल वारिकन को उपकप्तान बनाया गया है.
तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में दोनों ही टीमों के लिए पहली सीरीज होगी. क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक, टीम के नए कप्तान और उपकप्तान की नियुक्ति बोर्ड के निदेशकों की 16 मई को हुई बैठक में सर्वसम्मति से की गई. कप्तान और उपकप्तान की घोषणा दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बाद एक मजबूत प्रक्रिया के तहत की गई है.
बयान में आगे कहा गया है, “टीम संस्कृति को आकार देने और लंबे समय तक सफलता को सुनिश्चित करने में नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए बोर्ड ने टीम के उद्देश्य, जवाबदेही और आधुनिक क्रिकेट के मानकों को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व का चयन किया है. इसके अलावा डाटा से भी जानकारी जुटाई गई.”
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुताबिक नए कप्तान की घोषणा से पहले कई नामों को शार्ट लिस्ट किया गया था. इसमें जॉन कैंपबेल, टेविन इमलेच, जोशुआ डि सिल्वा, जस्टिन ग्रेव्स, रोस्टन चेज, जोमेल वारिकेन का नाम सूची में था. रोस्टन चेज और जोमेल वारिकेन के नाम की घोषणा टेस्ट में उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता के गुण देखते हुए की गई. हेड कोच डैरन सैमी ने भी रोस्टन चेज को अपना समर्थन दिया है.
33 साल के रोस्टन चेज ने अपना आखिरी टेस्ट 2 साल पहले खेला था. वह बतौर कप्तान क्रेग ब्रेथवेट की जगह लेंगे, जिन्होंने बीते मार्च में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. चेज ने 49 टेस्ट मैचों में 26.33 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक शामिल हैं. इसके अलावा उनके नाम 85 विकेट भी हैं. 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 60 रन देकर 8 विकेट उनका श्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
वनडे और टी 20 में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टेस्ट की कप्तानी में रुचि नहीं दिखाई थी.
नवनियुक्त उपकप्तान 32 साल के जोमेल वारिकेन बाएं हाथ के स्पिनर हैं. वह 19 टेस्ट मैचों में वे 73 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 334 रन भी बनाए हैं.
–
पीएके/एएस
You may also like
चूरू में बिजली कटौती से फूटा जनता का गुस्सा! मोचीवाड़ा क्षेत्र में सड़कों पर उतरे लोग, जेईएन ने जल्द समाधान का दिया भरोसा
आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
इस दिन चित्तौड़गढ़ जिए में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने तैयारियों पर की समीक्षा
धर्मशाला में ओवरऑल टॉप 10 मैरिट में सरकारी स्कूलों का दबदबा