Mumbai , 10 नवंबर . मशहूर Bollywood Actor गोवर्धन असरानी का हाल ही में निधन हुआ था. Monday को Actor मास्टर राजू ने इंस्टाग्राम के जरिए उन्हें याद किया.
असरानी ने 20 अक्टूबर को 84 साल की उम्र में Mumbai के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उन्हें याद करते हुए Actor मास्टर राजू ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ फिल्म उलझन से जुड़ी पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “स्वर्गीय असरानी जी के साथ फिल्म ‘उलझन’ (1975) की एक और यादगार तस्वीर.”
1975 की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘उलझन’ एक Police अधिकारी और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बाद एक हत्या की जांच होती है.
रघुनाथ झालानी के निर्देशन में बनी फिल्म में अशोक कुमार, संजीव कुमार और सुलक्षणा पंडित मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में इसके अलावा, फरीदा जलाल, असरानी, अरुणा ईरानी और रंजीत अहम किरदार में नजर आए थे.
यह 1959 की मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘कंगन’ का रीमेक है, जिसमें अशोक कुमार और निरूपा रॉय ने काम किया था. ‘उलझन’ में कहानी में थोड़ा बदलाव किया गया है, खासकर कातिल की पहचान को लेकर एक नया मोड़ जोड़ा गया था.
Actor गोवर्धन असरानी ने अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं. उन्होंने ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘गोलमाल’, ‘अभिमान’ और ‘बावर्ची’ जैसी फिल्मों में उनकी यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. इसी के साथ ही, उन्होंने टीवी में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
बात करें Actor मास्टर राजू की, तो उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने करियर की शुरुआत बाल-कलाकार के रूप में ही की थी. साथ ही अपने करियर में Actor ने अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना, अनिल कपूर, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है.
Actor राजू ने सपोर्टिंग रोल्स से दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने परिचय, किताब, दाग, चितचोर और बावर्ची जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में दी हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like

Delhi Red Fort Blast : 4 लाख फुटफॉल पर मंडराया साया... लाल किला धमाके का एशिया के सबसे बड़े थोक बाजार पर कितना असर?

कड़ी मेहनत के बाद भी कम नहीं हो रहा वजन? बेहतर नींद से बनेगी बात

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, पुलिस कमिश्नर ने मौतों की पुष्टि की

आप मेरा गला काट सकते हैं… वोटबंदी नोटबंदी की तरह'‑ क्या सुर्खियों में ममता बनर्जी का आरोप

कहीं हो ना जाए 1983 वर्ल्ड कप टीम वाला हाल, सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला टीम को दे डाली चेतावनी




