Dubai , 28 सितंबर . India और Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले से पहले Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर मौजूद दोनों ही देशों के फैंस में गजब उत्साह देखने को मिला.
एक फैन ने से कहा, “यह एक ऐतिहासिक मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है. फैंस भी बेहद उत्साह में नजर आ रहे हैं. हम भारतीय हैं. हम चाहते हैं कि इस खिताब को India ही जीते. हमें अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदे हैं. जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं.”
एक अन्य भारतीय फैन ने कहा, “भारत-Pakistan के बीच फाइनल मैच खेला जाना है, जिसे कोई भी टीम अपने नाम कर सकती है. खेल को खेल की तरह ही देखना चाहिए. हमें खेल का बस लुत्फ उठाना चाहिए. जो अच्छा क्रिकेट खेलेगा, वही खिताब अपने नाम करेगा.”
फाइनल में फैंस को हार्दिक पांड्या से भी उम्मीदें हैं. एक फैन ने कहा, “इस मुकाबले के लिए हम काफी उत्साहित हैं. हमें हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें हैं. हमें इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कमी खल रही है.”
न सिर्फ भारतीय फैंस, बल्कि स्टेडियम के बाहर मौजूद Pakistanी फैंस भी ऐतिहासिक खिताबी मुकाबले को लेकर खासा उत्साहित हैं.
एक Pakistanी फैन ने कहा, “भले ही हम India के खिलाफ दो मैच हारे, लेकिन Pakistan इस खिताबी मुकाबले को अपने नाम करेगा. मैंने Pakistan टीम के खिलाड़ियों से बात करने की भी कोशिश की. फखर जमां को मेरा संदेश है कि वह तेजतर्रार बल्लेबाजी करें. फाइनल मैच में दबाव जरूर नजर आएगा.”
एक अन्य Pakistanी फैन ने कहा, “हमने मैच से एक दिन पहले अपने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन में देखा. मुझे यकीन है कि Pakistan इस फाइनल को जीतेगा. पिछले दो Sunday India के नाम रहे, लेकिन यह Sunday Pakistan के नाम होगा. मुझे फखर जमां से बल्लेबाजी में उम्मीदें हैं. Saturday को मेरी शाहीन अफरीदी से बात हुई, उन्होंने कहा है कि Pakistanी टीम शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट हासिल करना चाहेगी.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, बेटे ने कहा डॉक्टरों ने पेसमेकर लगाने की सलाह दी
अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार जा रहे परिवार पर मौत का कहर: ट्रक से टकराई कार, 6 की दर्दनाक मौत
संघ का शताब्दी वर्ष केवल संगठन की यात्रा ही नहीं बल्कि राष्ट्रधर्म की अखंड गाथा है: स्वामी अवधेशानन्द गिरि
AU-W vs NZ-W, ICC Womens WC 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार, कुएं में मिला कंकाल… क्या है ये खौफनाक कहानी?