भारत और पाकिस्तान की टक्कर हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा रोमांच होती है। एशिया कप 2025 के फाइनल में भी यही नज़ारा देखने को मिला, जहां भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त देकर लगातार नौवीं बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहले पांच ओवरों में ही टीम ने 20 रन के भीतर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मैच पर हावी हो जाएगा। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य और समझदारी दिखाते हुए पारी को संभाला और मैच को अपने पक्ष में कर लिया।
पाकिस्तान फैन्स की मायूसी और गुस्सा
मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों का गुस्सा और मायूसी साफ झलक रही थी। चेहरों पर उदासी और निराशा के बीच पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने जनता से उनकी राय जानी। इस दौरान कई फैन्स बेहद नाराज दिखे। किसी ने खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया, तो किसी ने पीसीबी और मैनेजमेंट पर सवाल दागे। एक गुस्साए पाकिस्तानी फैन ने तो हद ही कर दी। उसने कहा—"भारत से हारना अब पाकिस्तान टीम की खानदानी आदत बन चुकी है। ये हमेशा हारते हैं। मेरा मानना है कि इन खिलाड़ियों के साथ वही सख्त सलूक होना चाहिए जो हिटलर करता था। इन्हें तोप से बांधकर उड़ा देना चाहिए।" इतना ही नहीं, उसने यह भी जोड़ा कि किसी भी टीम से हार मान्य है, लेकिन भारत से हारना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं।
फैंस का टीम और बोर्ड पर गुस्सा
कई समर्थकों ने कहा कि खिलाड़ियों ने भावनाओं के बजाय दबाव में खेल दिखाया और वही पुरानी गलतियां दोहराईं। खासतौर पर बल्लेबाजी क्रम को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। उनका कहना था कि नए खिलाड़ियों को मौका देने के बावजूद बड़े मैचों में अनुभव की कमी साफ झलक गई। वहीं, भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी, चुस्त फील्डिंग और कप्तान की सूझबूझ भरी रणनीति से खेल को पूरी तरह अपने पक्ष में मोड़ लिया।
मैदान पर दोनों टीमों की बॉडी लैंग्वेज
मैच की शुरुआत में पहले 10 ओवर तक भारतीय टीम दबाव में नज़र आई, लेकिन खिलाड़ियों ने संयम से हालात बदले और पाकिस्तान की बैटिंग को ढहा दिया। दूसरी ओर, पाकिस्तान की बॉडी लैंग्वेज बीच ओवरों से ही कमजोर नज़र आने लगी। आत्मविश्वास की कमी और प्रेशर ने उनके खेल को बुरी तरह प्रभावित किया। यही कारण रहा कि फैंस को लगा जैसे उनकी टीम कोई बड़ा फाइनल नहीं बल्कि क्लब क्रिकेट का सामान्य मैच खेल रही हो।
You may also like
Entertainment News- रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्में देखीं है आपने, आइए जानते हैं इनके बारे में
Health Tips- रस्सी कूदने से स्वास्थ्य के मिलते हैं ये फायदे, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- खाना खाने के बाद हरी इलायची खाने से मिलते है ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
अक्टूबर 2025 में धूम मचाने आ रहे Vivo X300 Pro, OnePlus 15 और iQOO 15 जैसे धमाकेदार स्मार्टफोन
रिटायर्ड डीडीओ की बेटी ने की आत्महत्या, रिश्ता टूटने से थी परेशान