मुजफ्फरनगर – गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया।
मेरठ का कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी बीच, मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ के एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, देर रात मंसूरपुर थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक अपराधी बाइक से आजमगढ़ की ओर आ रहा है।
पुलिस ने तुरंत इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया। जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाश को रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शानू, निवासी जसौड़ा गांव, थाना मुंडाली, जिला मेरठ के रूप में हुई है।
You may also like
युद्धकाल में उदयपुर प्रशासन का बड़ा फैसला, 15 मई तक अगर शहर में किया ये काम तो भुगतना होगा अंजाम
अनूपपुर: अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश पर राेक
राजगढ़ः नपा कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
यूपी से बाल कुपोषण दूर करने के लिए योगी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध
जनहित में काम नहीं होता तो वीआरएस ले लीजिये: उपायुक्त