राजस्थान के सीकर-नवलगढ़ सीमा पर शनिवार तड़के ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को दहला दिया। हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही लाखों की BMW लग्जरी कार अचानक आग के गोले में बदल गई। हादसे के समय कार में कुल छह सदस्य सवार थे, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल थे। हालांकि, गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बाहर निकल पाए।
ड्राइवर ने समय रहते भांपा खतरा
कार चला रहे विजय ने बताया, “गाड़ी चलाते वक्त मैंने नीचे से कुछ चिंगारियों जैसी चीजें महसूस की। खतरा भांपते हुए मैंने तुरंत गाड़ी साइड की और चेक किया। देखा कि कार के नीचे आग लगी थी। मैंने अपनी पत्नी, जीजाजी और तीन बच्चों को तुरंत बाहर निकाला और सुरक्षित दूरी पर बैठाया। इसके बाद मैंने मिट्टी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इंजन से उठता धुआं देखते ही देखते आग कार के केबिन तक फैल गई और कार धूं-धूं करके जलने लगी।”
दोस्त की कार थी, जयपुर जा रहे थे
विजय ने आगे बताया कि वे हरियाणा के डबवाली निवासी हैं और ये BMW 3 GT कार उनके दोस्त की थी। वे परिवार के साथ जयपुर जा रहे थे। कार पुरानी नहीं थी और मेंटेन भी रहती थी। हादसे के वक्त कार की रफ्तार भी ज्यादा नहीं थी, लिमिट स्पीड में चल रही थी। बावजूद इसके अचानक आग लग गई और देखते ही देखते लाखों की लग्जरी कार जलकर राख हो गई।
फायर ब्रिगेड ने किया काबू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे। नवलगढ़ और दादिया पुलिस की टीम के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। सबसे बड़ी राहत यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी।
You may also like

झाड़फूंक के चक्कर में अधेड़ की हत्या, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अवधारणा का पर्याय बना मनासा का सांदीपनि विद्यालय

दिग्विजय सिंह खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कर रहे हैं बयानबाजीः रामेश्वर शर्मा

बॉलीवुड के एक्टर राज किरण: ग्लैमर से गुमनामी तक का सफर

बिना पार्किंग के अस्पताल, अपार्टमेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं हाेंगे संचालित : जीडीए उपाध्यक्ष




